सभी को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का अधिकार होता है और इसके लिए वे हर जायज चीज कर सकते हैं। वहीं दौर बदल रहा है और हमारी सोच भी काफी खुलती जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि सजना-संवरना तो औरतों के काम होते हैं, लेकिन इस रुल को तोड़ने के लिए आजकल कई पुरुष सोशल मीडिया पर आवाज उठाते नजर आ रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे पुरुषों की जो सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर के तौर पर कई तरह के फैशन और ब्यूटी कंटेंट को इंटरनेट के जरिये लोगों तक पहुंचाते हैं। वहीं इनके कंटेंट भी काफी अलग होते हैं जो हम जैसे आम लोगों को काफी पसंद आने लगे हैं। तो आइये जानते हैं कौन हैं वो सोशल मीडिया के नामी सितारे।
सिद्धार्थ बत्रा
View this post on Instagram
सिद्धार्थ का कंटेंट काफी क्रिएटिव है और वे इसे काफी अतरंगी अंदाज में फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हालांकि सिद्धार्थ के फैशन इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन बात अगर अपनी त्वचा का ख्याल रखने की हो या नाखूनों पर नेल पोलिश लगाने की। सिद्धार्थ काफी फिल्मी और ड्रामेटिक अंदाज में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। साथ ही इनकी गर्लफ्रेंड और फैशन इन्फ्लुएंसर कोमल पांडे भी इनकी कई वीडियोज में नजर आती हैं। इनका स्टाइल काफी कलरफुल है।इसे भी पढ़ें :Fashion Moments : प्रियंका चोपड़ा के इन लुक्स ने जीता फैंस का दिल
अंकुश बहुगुणा
अपनी कॉमेडी वीडियो के कारण अंकुश सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे थे और इन विडियोज के लिए अंकुश बेसिक मेकअप किया करते थे, जिसके बाद अंकुश ने अपनी मां और बहन का मेकअप करना शुरू कर दिया और अपने कंटेंट और टिप्स को लोगों को पहुँचाना भी शुरू कर दिया। बता दें कि अंकुश पहले पुरुष हैं जिनका चेहरा MAC कास्मेटिक ब्रांड ने इस्तेमाल किया है। अंकुश के मेकअप पेज का नाम 'विंग इट विद अंकुश' है। साथ ही इनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है।
शांतनु धोपे
View this post on Instagram
'ब्राउन बॉयज वियर्स मेकअप टू' इस नाम से शांतनु का मेकअप अकाउंट है। हम जैसी लड़कियों तक के एक सीधे काजल लगाने में भी हाथ कांपने लगते हैं, लेकिन शांतनु के मेकअप लुक्स देखकर आप कहेंगे ही कि ये लुक एक पुरुष द्वारा क्रिएट किया गया है। वहीं इनका चेहरा कई मैगज़ीन ने भी फीचर किया है। इसके अलावा इनका फैशन टेस्ट भी काफी कलरफुल और युनिक है। बता दें कि शांतनु खासकर आई मेकअप करना पसंद करते हैं और इसमें उन्होंने न जाने अनगिनत तरह से आईलाइनर को लगाया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
अगर आपको ये फैशन इन्फ्लुएंसर्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों