साउथ इंडियन वेडिंग में परफेक्ट लुक देंगे मालविका मोहनन के ट्रेडिशनल साड़ी और ज्वेलरी लुक्स

Malavika Mohanan Traditional Looks: मालविका मोहनन साउथ सिनेमा की हिट अभिनेत्री हैं, जो कि अपनी एक्टिंग के साथ गॉर्जियस लुक्स से भी चर्चाओं में छाई रहती हैं। आज हम आपको डीवा के ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप साउथ इंडियन वेडिंग में पहन सकती हैं।  
South Indian Wedding Fashion

मालविका मोहनन साउथ इंडस्ट्री की शानदार और हिट अभिनेत्रियों में से हैं। डीवा अपनी एक्टिंग के अलावा ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका हर लुक आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगता है। 31 साल की मालविका वैसे तो हर ऑउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन एथनिक ऑउटफिट में उनका अंदाज सबसे बेहतरीन लगता है। साड़ी हो या लहंगा एक्ट्रेस का हर लुक अट्रैक्टिव और यूनिक होता है।

वहीं जब हम किसी कल्चरल वेडिंग में जाते हैं, तो वहां हमें खुद को उसी के अनुसार रेडी होने का भी मन करता है। पार्टी के हिसाब से अपना लुक क्रिएट करने पर हम और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको मालविका मोहनन के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप साउथ इंडियन वेडिंग में पहनकर खुद को परफेक्ट लुक दे सकती हैं। आप भी अभिनेत्री के इन साड़ी से लेकर ज्वेलरी लुक को देखकर फिदा हो जाएंगे।

पट्टू साड़ी लुक

हाल में मालविका ने पिंक और गोल्डन शेड वाली पट्टू साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। साथ में ट्रेडिशनल साउथ इंडियन टेम्पल ज्वेलरी पेयर अप की है। हेयर स्टाइल में उन्होंने बन लुक रखा है। जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर की झुमकी, लांग नेकपीस के साथ कमरबंध पहना हुआ है। हेयरस्टाइल में बन लुक रखा है। जिसको मोगरा के फूलों से कवर किया हुआ है। एक्ट्रेस का ये बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीं न्यूड मेकअप से डीवा ने अपना लुक कंप्लीट किया है।

ये भी पढ़ें: Saree Designs: नई-नवेली दुल्हन ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली शिफॉन साड़ी

बनारसी लहंगा लुक

आप साउथ इंडियन वेडिंग में इस तरह का बनारसी लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप नेटिड दुपट्टा वी नेक ब्लाउज से अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। हेयर स्टाइल में गजरा बन लुक पेयर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ साउथ की फेमस ज्वेलरी गुट्टापुसालु नेकपीस कैरी किया हुआ है। जिसमें उनका लुक बेहद गॉर्जियस नजर आ रहा हैमेकअप में आप ग्लॉसी लुक दे सकती हैं। बैंगिल्स में आप ब्रॉड गोल्डन कड़े पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगों को आप अपनी किसी पुरानी बनारसी साड़ी से बनवा स्टिच करा सकती हैं।

रेड जरी वर्क सिल्क साड़ी

साउथ इंडियन कल्चर में सिल्क फेब्रिक काफी चलन में रहता है। ऐसे में आप यदि मैरिड हैं, तो मालविका के जैसी लाल कलर की जरी वर्क सिल्क साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज। व्हाइट फ्लावर का लो गजरा बन हेयरस्टाइल फ्रंट में फ्लिक्स लुक आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ में गोल्डन झुमकी ब्रॉड मैचिंग नेकपीस स्टाइल करें। हाथों में आप रेड विद गोल्डन कड़े को पेयर करके बेंगिल सेट बना सकती हैं। इस तरह आप खुद को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दे सकती हैं।

साउथ कॉटन साड़ी

साउथ इंडियन लोग इस तरह की साउथ कॉटन साड़ी भी खूब कैरी करते हैं। वेडिंग में भी ऐसी साड़ियां खूबसूरत लुक देती हैं। आप एक्ट्रेस की व्हाइट गोल्डन वर्क साउथ कॉटन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ चेन पेंडेंट नेकपीस बिग गोल्डन झुमके हाथों में मैचिंग गोल्डन कड़े आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे। इसके साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल लुक भी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही न्यूड मेकअप आपका वेडिंग लुक कंप्लीट कर देगा।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन साड़ियों की तलाश इन मैसूर सिल्क साड़ियाँ पर होगी खत्म, यहां देखें बेहतरीन ऑप्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Malavika Mohanan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP