50 प्लस भी दिखेंगी स्टाइलिश, जब पहनेंगी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जैसी प्रिंटेड साड़ियां 

यदि 50 प्लस खुद को स्मार्ट लुक देना चाहती हैं, तो धक-धक गर्ल माधुरी के वार्डरोब से उनकी प्रिंटेड साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।    
styling tips for older women

अक्सर लोगों को कहते सुना जाता है कि उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए। तभी आपका लुक परफेक्ट होता है। वहीं आज भी समाज में बहुत सी महिलाएं 40 या 45 की उम्र में बाद एकदम सिंपल कपड़े पहनने लगती हैं, लेकिन आज के मॉडर्न युग के हिसाब से ऐसी विचारधारा मुझे काफी गलत लगती है। हम किसी भी उम्र में किसी भी तरह के ऑउटफिट पहन सकते हैं। बस उसको हमें स्टाइलिंग का परफेक्ट तरीका आना चाहिए। उसके बाद ही हमारा लुक अट्रैक्टिव लगता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण 50 पार कर चुकी बॉलीवुड हसीनाओं से बेहतर कहा से लिया जा सकता है।

यदि आप या आपकी मम्मियां 50 की उम्र पार कर चुकी हैं, तो आज हम आपको धक-धक गर्ल माधुरी की कुछ प्रिंटेड साड़ियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जो कि अपनी एक्टिंग, खूबसूरती के अलावा शानदार ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चाओं में छाई रहती हैं। आप एक्ट्रेस की इन साड़ियों से इंस्पिरेशन लेकर इन्हें रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां दिखने में जितनी सिंपल लगती हैं पहनने के बाद इनका लुक उतना ही ज्यादा गजब का लगता है। आइए देख लेते हैं डीवा के वार्डरोब से उनकी डिफरेंट प्रिंटेड साड़ियां।

येलो कॉटन सिल्क साड़ी

अभिनेत्री येलो कलर की कॉटन सिल्क लीफ प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ है। साथ में उनके ओवल शेप बिग नग विद स्टोन झुमके उनके लुक को और भी ज्यादा इन्हेंस कर रहे हैं। साड़ी के साथ लो बन काफी जंच रहा है। वहीं इस लुक के साथ न्यूड मेकअप आपका लुक कंप्लीट कर देगा।

ये भी पढ़ें: इन साड़ियों में दिखेंगी सबसे अलग, एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें आइडिया

आंध्र प्रिंट कलमकारी साड़ी

माधुरी दीक्षित की व्हाइट बेस पर आंध्रा प्रिंट कलमकारी साड़ी एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रही है। अभिनेत्री ने इसके साथ कंट्रास्ट कलर का प्लेन कट स्लीव ब्लाउज पहना हुआ है। साथ ही हाफ हेयर स्टाइल बिग गोल्डन झुमके उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। आप इस तरह की साड़ियां अपनी मम्मी को स्टाइल करवा सकती हैं।

प्रिंटेड पिंक साड़ी

50 प्लस इस तरह की प्रिंटेड पिंक स्लिम बॉर्डर साड़ी से भी खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। साथ ही शार्ट स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज इसके संग बेस्ट ऑप्शन है। हेयर स्टाइल को आप ओपन रख सकती सकती हैं। ऐसी साड़ियों के संग पेंडेंट गोल्डन नेकपीस मैचिंग इयररिंग काफी क्लासी लुक देते हैं। साथ में आप छोटा सा गोल्डन क्लच लेकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Gujarati Saree: घरचोला डिजाइन की इन साड़ियों पर टिक जाएगी आपकी नजर, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Madhuri Dixit

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP