herzindagi
latest gharchola saree design

Gujarati Saree: घरचोला डिजाइन की इन साड़ियों पर टिक जाएगी आपकी नजर, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान से चुनें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 04:00 IST

हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम आए दिन हम अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं। बदलते दौर में भी साड़ी का फैशन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। साड़ी की बात करें तो आजकल गुजराती स्टाइल घरचोला डिजाइन की साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं घरचोला साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका ट्रेडिशनल लुक भी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आए।

पीकॉक डिजाइन घरचोला साड़ी 

peacock design saree

पीकॉक डिजाइन देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। यह खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है। इस तरीके की रॉयल और हैवी वर्क वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ हैवी नेकलेस के साथ मैचिंग हैवी इयररिंग्स को पहन सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Gharchola Saree Draping Tips: 5 मिनट में गुजराती स्टाइल में पहने 'घरचोला साड़ी', सीखें आसान स्‍टेप्‍स

बांधनी साड़ी डिजाइन 

gharchola bandhani saree design

बांधनी डिजाइन की साड़ी आजकल काफी चलन में है। वहीं इस साड़ी को डिजाइन रिम्पल और हरप्रीत द्वारा किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी आप फैब्रिक खरीदकर लेस भी लगवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fancy Saree: साड़ी के इन फैंसी डिजाइंस पर टिक जाएंगी आपकी भी नजरें, देखें तस्वीरें

केरी डिजाइन घरचोला साड़ी 

gharchola keri saree

एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई यह साड़ी काफी पुरानी है, लेकिन इसकी ड्रेपिंग में की गई प्लीट्स इसे काफी मॉडर्न लुक दे रही है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

 

अगर घरचोला साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।