छठ पूजा में दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो मधुबनी साड़ी के इन डिजाइन को करें एक्सप्लोर

मधुबनी साड़ी बेहद ही खूबसूरत और अनोखे डिजाइन में आती है। मधुबनी प्रिंट बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में बहुत फेमस है, अक्सर मिथलांचल क्षेत्र की महिलाएं शादी, पूजा और खास अवसरों पर मधुबनी साड़ी पहनती हैं। 

 
madhubani painting saree price,

कोसा, खादी, कांजीवरम और सिल्क की साड़ी तो आप सभी खूब पहनते होंगे, लेकिन क्या आप मधुबनी साड़ी के बारे में जानते हैं। मधुबनी बिहार के लोकप्रिय और प्रसिद्ध चित्रकला में से एक है। छठ के अवसर पर आप इस मधुबनी प्रिंट साड़ी को पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं। कई अलग अलग दाम में मिलने वाले इस हैंड और मशीन प्रिंट साड़ी को लोग छठ पूजा से लेकर शादी और दूसरे खास अवसरों पर पहनना पसंद करते हैं। मधुबनी चित्रकला साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देती है यदि आप भी साड़ी में कुछ यूनिक और नयापन तलाश रहे हैं, तो मधुबनी प्रिंट साड़ी के इन डिजाइन को एक्सप्लोर करें।

क्या है मधुबनी चित्रकला

मधुबनी चित्रकला बिहार राज्य के दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है। मधुबनी चित्रकला शुरुआत में रंगोली के रूप में थी जो कि धीरे धीरे कपड़े, दीवार और कागज पर बनने लगी। यह चित्र कला बिहार की विश्वविख्यात चित्रकला शैली है। मिथिलांचल में यह एक फोक पेंटिंग है, इसके दो प्रकार है एक भित्ति चित्र और दूसरी अरिपन। मधुबनी चित्रकला में मिथिलांचल की संस्कृति को चित्र और पेंट के माध्यम से दिखाया गया है।

हाफ मधुबनी प्रिंटेड साड़ी

madhubani saree design

हाफ मधुबनी प्रिंट में तैयार इस साड़ी को आप सस्ते से लेकर महंगे हर दाम में खरीद सकती हैं। यदि आपको ज्यादा भरा हुआ या पूरे साड़ी में मधुबनी प्रिंट नहीं चाहिए तो आप इस हाफ मधुबनी प्रिंट साड़ी को खरीद सकते हैं। मधुबनी प्रिंट की ये साड़ी आपको कॉटन, सिल्क और खादी समेत कई दूसरे फेब्रिक में मिल जाएगी। आप इस साड़ी को किसी भी समारोह या ऑफिस के एथनिक वियरके लिए खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : पैंट कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये फुटवियर, पैर लगेंगे खूबसूरत

डिटेल्ड मधुबनी आर्ट साड़ी

hand painted madhubani silk sarees

डिटेल्ड मधुबनी प्रिंट की इस साड़ी के पल्लू या आंचल में बारीकी के साथ मधुबनी प्रिंट हुआ है। साड़ी के प्लीट्स और दूसरे भाग में मधुबनी प्रिंट बना हुआ है, साथ ही इसके आंचल में बारीकी से मधुबनी प्रिंट का काम साड़ी की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है। आंचल से सर ढकते हैं या सीधा पल्लू लेकर साड़ी पहनते हैं, तो डिटेल्ड में हुए मधुबनी आर्ट की बारीकी आपके सुंदरता को दोगुना करती है।

फूल मधुबनी प्रिंट वर्क साड़ी

madhubani silk sarees

साड़ी के पूरे हिस्से में हुए मधुबनी चित्रकला साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रही है। यदि आपको पूरे शरीर में मधुबनी प्रिंट चाहिए तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। मधुबनी प्रिंट बहुत से लोगों को खूब पसंद होती है, उनके लिए यह साड़ी परफेक्ट है। आंचल से लेकर प्लीट्स तक पूरे शरीर में बारीकी के साथ मधुबनी चित्रकला हुई है। नई नवेली दुल्हनयदि इस साड़ी के डार्क कलर को पहनती है, तो उसकी सुंदरता और बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें :Wedding Jewellery Designs: अपनी शादी में पेस्टल कलर लहंगे के साथ वियर करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP