Maang Tikka Designs: सब पर खूब जचेंगे मांग टीके के ये सुंदर डिजाइंस, देखें तस्वीरें

सिर पर सजे मांग टीके के डिजाइन को चुनने के लिए आपको माथे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं आपको इसमें गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
image

ज्वेलरी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं फेस्टिव सीजन में यह सभी चीजें बहुत अधिक बढ़ जाती है। इसमें आपको डिजाइंस से लेकर वर्क तक में कई सारी चीजें अलग-अलग वेरायटी देखने को मिल जाएंगी। इसे ज्यादातर साड़ी या सूट के साथ में पहनना पसंद किया जाता है।

maang tikka

माथे पर सजे मांग टीके के डिजाइन आपको मार्केट में कई सारे देखने को मिल जाएंगे, लेकिन लेटेस्ट फैशन और स्टाइलिंग ट्रेंड के हिसाब से ही आपको इसके डिजाइंस को चुनना चाहिए और माथे के शेप के अनुसार ही इसे पहनना चाहिए। तो आइए देखते हैं मांग टीके के कुछ बेहतरीन डिजाइंस। साथ ही, जानेंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

स्टोन डिजाइन मांग टीका

stone maang tikka

आजकल मिनिमल डिजाइन के मांग टीके काफी चलन में है। इसमें आपको क्लासी और फैंसी लुक के लिए 3 स्टोन वाले डिजाइन के मांग टीके देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो इसमें आजकल पोलकी डिजाइन के मांग टीके बेस्ट लुक देने का काम करते हैं। वहीं चेन के शेप में लगे बड़े आकार के पोलकी स्टोंस लगभग हर तरह के फेस शेप पर बेस्ट लुक देने का काम करते हैं।

stone maang tikka for women

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth 2024 Bangles Design: चांद की चमक भी फीकी पड़ जाएगी आपके कंगन सेट के आगे, करवा चौथ पर खूब जचेंगी ये डिजाइंस

हैवी कुंदन डिजाइन मांग टीका

kundan maang tikka

भरे-भरे माथे के मांग टीके के डिजाइन को ढूंढ रही हैं तो इस तरह के हैवी वर्क वाले कुंदन के मांग टीके आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन और कलेक्शन की करें तो चांदबाली स्टाइल के कुंदन वर्क मांग टीके आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। कोशिश करें कि इसमें आप ज्यादा कलर ऑप्शन में जाने की जगह ट्रांसपेरेंट या ग्रीन कलर के स्टोन वाले मांग टीके कि डिजाइन को चुन सकती हैं।

माथा पट्टी डिजाइन मांग टीका

matha patti maang tikka

माथे पर सजे मांग टीके को हैवी लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आप माथा पट्टी के साथ में फैंसी डिजाइन वाले मांग टीके को माथे पर सजा सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी बेहतरीन लुक देने का काम करता है। बात अगर हेयर लुक की करें तो इसके लिए आप स्लीक हेयर स्टाइल ही चुनें। देखने में यह लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।

mang tika

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Mangalsutras: करवाचौथ के लिए खास हैं मंगलसूत्र की ये नई डिजाइन, देखें तस्वीरें

अगर आपको मांग टीके की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: fashioncrab, curiocottage, ajnaajewels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP