Karwa Chauth 2024 Bangles Design: चांद की चमक भी फीकी पड़ जाएगी आपके कंगन सेट के आगे, करवा चौथ पर खूब जचेंगी ये डिजाइंस

चूड़ियां न केवल एक आभूषण होती हैं, बल्कि इन्हें शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। करवा चौथ के पर्व पर चूड़ियों का खास महत्व होता है।  रंग-बिरंगी और चमचमाती चूड़ियों के डिजाइंस आप इस लेख में देख सकती हैं। 
image

करवा चौथ का त्यौहार हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन की तैयारियां भी महिलाओं से अभी से शुरू कर दी है। इस दिन के लिए महिलाएं कपड़ों के साथ-साथ ज्‍वेलरी और फुटवियर भी खरीदतीहैं। ड्रेस के साथ मैचिंग कंगन सेट लिए बिना तो महिलाओं की शॉपिंग ही पूरी नहीं होती है। करवा चौथ पर पारंपरिक परिधान और गहनों का विशेष महत्व है, इस बात से हम इंकार नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप भी अगर अपने से ट्रेंडी और स्‍टाइलिश चूड़ियों और कंगनों के सेट तलाश रही हैं, तो एक बार आपको हमारे लेख में दिखाई गई डिजाइंस पर जरूर गौर करना चाहिए।

रेड चूड़ा कंगन सेट

red chooda set

रेड चूड़ा कंगन सेट मे भी आपको बहुत सारी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप इसे करवाचौथ पर तो कैरी कर रही सकती हैं, साथ ही आप शादी या विशेष अवसरों पर भी इस तरह के कंगन सेट को कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें लाक, सीप और कांच के चूड़ा कंगन सेट देखने को मिल जाएंगे इसमें लाल के अलावा भी रंग आपको विकल्‍प में मिलेंगे, अपने आउटफिट के रंग के मुताबिक आप इनका चुनाव कर सकती हैं। आपको इस चूड़ा सेट में कंदन, मोती, मिरर और जरी वर्क भी देखने को मिल जाएगा।

मिरर वर्क वाला कंगन सेट

Bangles

इस साल करवा चौथ के मौके पर मिरर वर्क वाला कंगन सेट एक बेहद पॉपुलर विकल्प है। इस तरह के कंगन के साथ रेश्‍म के धागों वाली चूड़ियां बेहद ग्लैमरस और आकर्षक लगती हैं। इन कंगनों में छोटे-छोटे शीशे जड़े होते हैं, जो आपकी कलाई पर किसी हीरे की तरह चमकते हैं। मिरर वर्क वाला कंगन सेट खासकर उन महिलाओं के लिए बेहतरीन है, जो अपने करवा चौथ लुक को थोड़ा ग्लॉसी और शाइनी रखना चाहती हैं। आप इस तरह के कंगनों को साड़ी, लहंगा, या सूट किसी भी परिधान के साथ मैच कर सकती हैं। मिरर वर्क वाली चूड़ियां आपके हाथों को सजाने के साथ-साथ एक रॉयल और रिफाइंड लुक देती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Heavy Kangan Designs: करवाचौथ के मौके पर हर तरह के हाथों पर खूबसूरत दिखेंगे चौड़े डिजाइन वाले ये कंगन, देखें डिजाइंस

कुंदन वर्क वाला कंगन सेट

Fancy Bangles Sets

कुंदन वर्क वाले कंगन सेट की बात करें तो ये हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है, खासकर जब कोई बड़ा त्योहार या विशेष अवसर हो तब इसे पहनने से आपका पूरा लुक ही बदल जाता है। कुंदन वर्क ज्वेलरी का भी सदियों पुराना चलन है, जो अब कंगनों और चूड़ियों में भी देखने को मिलता है। कुंदन जड़ित कंगन आपको पारंपरिक और शाही लुक देते हैं, करवा चौथ जैसे खास दिन के लिए यह एकदम परफेक्ट हैं। इन कंगनों की डिजाइनिंग में बारीकी से कुंदन के टुकड़े सेट किए जाते हैं, जो इन्हें और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। आप इन्हें अपने पसंदीदा ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और यकीन मानिए, ये आपको सबसे अलग और खूबसूरत लुक देंगे।

मोती वर्क वाला कंगन सेट

Beautiful collection

अगर आपको थोड़ा अधिक क्लासी और सोफिस्टिकेटेड लुक पसंद है, तो मोती वर्क वाला कंगन सेट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मोती हमेशा से ही शांति और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है और जब इन्हें चूड़ियों में सेट किया जाता है, तो ये अद्भुत रूप से खूबसूरत लगते हैं। मोती वर्क वाले कंगन न केवल आपकी कलाई को सजाएंगे, बल्कि आपको एक ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देंगे। इन कंगनों की सबसे खास बात यह है कि आप इन्हें किसी भी ट्रेडिशनल या वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। करवा चौथ पर सजी-धजी आप जब मोती जड़ित कंगनों को पहनेंगी, तो आपका लुक और भी निखर कर आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Kangan Designs:कांच की सस्‍ती और सिंपल चूड़ियों को कंगन के इन डिजाइंस के साथ करें क्‍लब, पाएं महंगे चूड़ी सेट से भी ज्‍यादा अच्‍छा लुक

जरी वर्क वाला कंगन सेट

Fancy Bangles Sets jewellery

जरी वर्क की चूड़ियां और कंगन हमेशा से भारतीय परंपरा का हिस्सा रहे हैं। करवा चौथ जैसे मौके पर जरी वर्क वाला कंगन सेट आपके लुक को और भी अधिक रिच और ट्रेडिशनल बना सकता है। जरी वर्क के कंगन हाथों में पहनते ही एक चमचमाता और शानदार लुक देता है। इस तरह की चूड़ियों की खूबसूरती इसमें किए गए गोल्डन या सिल्वर धागों के बारीक काम से आती है। ये कंगन खासकर साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं और इन्हें पहनते ही आपको एक शाही और क्लासिक लुक मिलता है।

लटकन वर्क वाला कंगन सेट

Fancy Bangles Sets pictures

अगर आपको थोड़ा हटकर और फंकी लुक चाहिए, तो लटकन वर्क वाला कंगन सेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। लटकन वाले कंगन न केवल आपके हाथों को सजाएंगे, बल्कि आपके पूरे लुक में एक ट्रेंडी और स्टाइलिश टच देंगे। इस तरह के कंगनों में छोटे-छोटे लटकन जुड़े होते हैं, जो चलते समय बेहद खूबसूरत ढंग से हिलते हैं और आपका पूरा लुक बिल्कुल अलग नजर आता है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जो पारंपरिक लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं। करवा चौथ पर इस तरह के कंगन आपको सबसे हटकर और आकर्षक लुक देंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Jewellerydesignshubonline/instagram, Chirag bangle store/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP