herzindagi
image

Karwa Chauth Heavy Kangan Designs: करवाचौथ के मौके पर हर तरह के हाथों पर खूबसूरत दिखेंगे चौड़े डिजाइन वाले ये कंगन, देखें डिजाइंस

Kangan Set Designs: हाथों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आप कई तरह की फैंसी डिजाइन वाले कंगन सेट को चूड़ियों के साथ में पहन सकती हैं। इसमें आपको कई कलर्स भी देखने को मिलेंगे।
Editorial
Updated:- 2024-10-08, 16:15 IST

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में करवाचौथ आने वाला है। इस मौके पर हम अक्सर अपने लुक को काफी समय लगाकर तैयार करते हैं। वहीं सुहागने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। बात अगर लुक की करें तो ज्वेलरी सूट से लेकर साड़ी तक के साथ पहनी जाती है।

kangan set (2)

हाथों की बात करें तो चूड़ियों के साथ कंगन पहनें जा सकते हैं। तो आइए देखते हैं करवाचौथ पर हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए कंगन की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन कंगन को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

लाक के कंगन सेट

laak kii bangles

जयपुर में सबसे ज्यादा बनाए जाने और बिकने वाले कंगन की यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। इसमें आपको कई तरह के स्टोन, पिक्चर आर्ट और अन्य डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा इसमें रेड-ग्रीन कलर पसंद किया जाता है। इसके अलावा आपको इसमें मल्टी-शेड में ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: पतले और छोटे हाथों पर खूब जचेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस

गोल्ड के कंगन सेट

golden bangles (2)

गोल्ड के कंगन सेट हम सभी पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको हैवी वर्क से लेकर ग्रीन-मैरून स्टोन वर्क तक में कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो चौड़े डिजाइन में इसमें ऊपर बंद होने वाली यानी हैण्डकफ डिजाइन के कंगन सेट आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।

handcuff kangan

डोली डिजाइन कंगन सेट

doli kangan design

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो इसमें आप डोली के डिजाइन वाले कंगन के सेट खुद बना सकती हैं। इसमें आप एक से दो डोली वाले कंगन के साथ में बारीक डिजाइन के स्टाइलिश कंगन साथ में सेट बनाकर हाथों में पहन सकती हैं। देखने में यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करता है।

कुंदन डिजाइन कंगन सेट

 fancy kangan

कुंदन डिजाइन में आपको कई तरह के वर्क और स्टोन वाले डिजाइंस के कंगन देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो आर्टिफिशियल डिजाइन में आप केवल एक या 2 कंगन को हथेली में पहन सकती हैं। चाहें तो चूड़ियों के बीच में एक-एक कंगन लगाकर भी आप हाथों को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

heavy kangan

इसे भी पढ़ें: पतले हाथों पर बेस्ट दिखेंगे चूड़ी के साथ ये खूबसूरत कंगन, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

latkan kangan

अगर आपको कंगन की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: pinterest/etsy, Fashion & decore,

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।