फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में करवाचौथ आने वाला है। इस मौके पर हम अक्सर अपने लुक को काफी समय लगाकर तैयार करते हैं। वहीं सुहागने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। बात अगर लुक की करें तो ज्वेलरी सूट से लेकर साड़ी तक के साथ पहनी जाती है।
हाथों की बात करें तो चूड़ियों के साथ कंगन पहनें जा सकते हैं। तो आइए देखते हैं करवाचौथ पर हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए कंगन की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन कंगन को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
लाक के कंगन सेट
जयपुर में सबसे ज्यादा बनाए जाने और बिकने वाले कंगन की यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। इसमें आपको कई तरह के स्टोन, पिक्चर आर्ट और अन्य डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा इसमें रेड-ग्रीन कलर पसंद किया जाता है। इसके अलावा आपको इसमें मल्टी-शेड में ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Choodi Designs: पतले और छोटे हाथों पर खूब जचेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस
गोल्ड के कंगन सेट
गोल्ड के कंगन सेट हम सभी पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको हैवी वर्क से लेकर ग्रीन-मैरून स्टोन वर्क तक में कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो चौड़े डिजाइन में इसमें ऊपर बंद होने वाली यानी हैण्डकफ डिजाइन के कंगन सेट आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे।
डोली डिजाइन कंगन सेट
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो इसमें आप डोली के डिजाइन वाले कंगन के सेट खुद बना सकती हैं। इसमें आप एक से दो डोली वाले कंगन के साथ में बारीक डिजाइन के स्टाइलिश कंगन साथ में सेट बनाकर हाथों में पहन सकती हैं। देखने में यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करता है।
कुंदन डिजाइन कंगन सेट

कुंदन डिजाइन में आपको कई तरह के वर्क और स्टोन वाले डिजाइंस के कंगन देखने को मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो आर्टिफिशियल डिजाइन में आप केवल एक या 2 कंगन को हथेली में पहन सकती हैं। चाहें तो चूड़ियों के बीच में एक-एक कंगन लगाकर भी आप हाथों को आकर्षक लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:पतले हाथों पर बेस्ट दिखेंगे चूड़ी के साथ ये खूबसूरत कंगन, देखें डिजाइंस की तस्वीरें
अगर आपको कंगन की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: pinterest/etsy, Fashion & decore,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों