herzindagi
long earrings designs tips

इयररिंग्‍स की ये डिजाइंस आपको भी देंगी परफेक्‍ट वेडिंग लुक

शादी के आउटफिट के साथ लॉन्‍ग इयररिंग्‍स के ये डिजाइंस आपके लुक्‍स में लगा देंगे चार-चांद। 
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 10:13 IST

शादी का मौसम आने ही वाला है। जाहिर है, आपको भी किसी न किसी शादी में जरूर शामिल होना होगा। ऐसे में बहुत सी महिलाओं को शादी में बहुत ज्‍यादा भड़कीला लुक कैरी करना पसंद नहीं होता है। वैसे आजकल लाइट मेकअप, लाइट वेट आउटफिट और लाइट ज्‍वेलरी कैरी करने का ही फैशन है।

अगर आप भी इस तरह के लुक को तलाश रही हैं, तो आपको सबसे पहले आपनी ज्‍वेलरी का चुनाव सावधाी के साथ करना चाहिए। खासतौर पर आपको इयररिंग्‍स चुनते वक्‍त दो बातों का ध्‍यान रखना चाहिए कि वह स्‍टाइलिश हों आपके आउटफिट को कॉमप्लिमेंट करते हों।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही इयररिंग्‍स के डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपके वेडिंग लुक को परफेक्‍ट भी बनाएंगे और ज्‍यादा हैवी भी नहीं होंगे। ऐसे इयररिंग्‍स आपके चेहरे को लंबा दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप भी ले सकती हैं छोटी सरदारनी से इंस्पिरेशन

long earrings collection

झालर वाली इयररिंग्‍स

  • आजकल झालर वाली इयररिंग्‍स का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है। इस तरह की इयररिंग्‍स में आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
  • आप इस तरह की इयररिंग्‍स को सलवार कमीज, साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें कलरफुल इयररिंग्‍स भी मिल जाएंगी।
  • आपको बाजार में यह इयररिंग्‍स 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाएंगी। इस तरह के इयररिंग्‍स गोल मुंह वाली महिलाओं पर बहुत ही अच्‍छे लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कैसे चुनें इयररिंग्स, यहां से लें आइडिया

earrings  for wedding season

फ्रिंज स्‍टाइल इयररिंग्‍स

  • अगर आपको वेस्‍टर्न या फिर इंडो वेस्‍टर्न आउटफिट पहनना है तो उसके साथ आप फ्रिंज स्‍टाइल इयररिंग्‍स कैरी कर सकती हैं।
  • इसमें भी आपको बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी और कलर्स भी आपको खूब देखने को मिल जाएंगे।
  • इस तरह की इयररिंग्‍स दिखने में हैवी होती हैं, मगर पहनने में बहुत ही लाइटवेट होती हैं और इन्‍हें कैरी करना बहुत ही आसान होता है।
  • आप इन्‍हें पहन कर स्‍टाइलिश लुक पा सकती हैं। बाजार में आपको यह 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

long earrings for wedding season

लटकन वाली इयररिंग्‍स

  • लटकन वाली इयररिंग्‍स में भी आपको बहुत सारी डिजाइंस बाजार में मिल जाएंगी। इसमें आपको पर्ल, जरकन और कुदन हर तरह के इयररिंग्‍स मिल जाएंगे।
  • आप इन्‍हें किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर सलवार कमीज के साथ इस तरह के इयररिंग्‍स बहुत ही अच्‍छे नजर आते हैं।
  • आपको बाजार में यह इयररिंग्‍स 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।