रक्षाबंधन पर नजर आएंगी सबसे अलग अगर ट्राई करेंगी ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लॉन्ग अनारकली सूट

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लॉन्ग अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

 
long anarkali suits designs for raksha bandhan

रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर कई सारे आउटफिट मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कुछ अलग लुक चाहती हैं तो आप ये लॉन्ग अनारकली सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का लॉन्ग अनारकली सूट रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

क्रिंकल अनारकली कुर्ता पैंट दुपट्टा सेट

Crinkle Anarkali Kurta Pant Dupatta Set

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह के इस तरह के क्रिंकल अनारकली कुर्ता पैंट दुपट्टा सेट का चुनाव कर सकती हैं। ये अनारकली सूट सिंपल है लेकिन इसके साथ जो दुपट्टा है वो शिफॉन फैब्रिक में है और इसमें गोटा लेस बॉर्डर वर्क किया हुआ है। यह आउटफिट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन में 2,000 रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह का आउटफिट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में जूती स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Chikankari Suits: गर्मी के मौसम में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे चिकनकारी वर्क वाली कुर्ती स्टाइल सलवार-सूट की ये डिजाइंस

डबल लेयर्ड अनारकली सूट

double layered anarkali suit

इस तरह का डबल लेयर्ड अनारकली सूट भी आप रक्षाबंधन के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह डबल लेयर्ड अनारकली सूट पीच कलर में है और इस तरह का सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस तरह के सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप ये डबल लेयर्ड अनारकली सूट 3,000 रुपए तक की कीमत में खरीद सकती हैं

इस सूट के साथ झुमके और मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं।

मिरर वर्क अनारकली सूट

mirror work anarkali suit

इस तरह का सूट मिरर वर्क अनारकली सूट भी रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह अनारकली सूट लाइट ब्लू कलर में है और इसमें मिरर वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 से 3,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही हूप शेप वाले पर्ल वर्क कुंडल स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप हील्स या जूती स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

अगर आपको लॉन्ग अनारकली सूट के ये डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:flipkart, amirat, aachho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP