Earring Designs: किसी भी खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि उसे स्टाइल करने के तरीके और उसके साथ एक्सेसरीज का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। परफेक्ट लुक के लिए आपको ओकेजन, बॉडी टाइप और लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। इसके अलावा, आउटफिट के हिसाब से सही एक्सेसरीज को सलेक्ट करना भी बहुत जरूरी है। इयररिंग्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत जरूरी है। लोहड़ी का त्योहार बस आने की वाला है और अगर आप अपने घर के लोहड़ी फंक्शन या फिर ऑफिस लोहड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट पंजाबी कुड़ी वाला लुक चाहती हैं, तो ये इयररिंग्स डिजाइंस खास आपके लिए हैं।
डोम शेप इयररिंग्स
अगर आप लोहड़ी पर सूट के साथ कुछ अलग इयररिंग्स स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसे ट्राई करें। झुमके में पर्ल काफी अच्छे लगते हैं। इविल आई पैटर्न के ये डोम शेप झुमके सूट या फिर शरारा के साथ बहुत अच्छे लगेंगे। अगर आप पटियाला स्टाइल सूट पहन रही हैं,तो भी ये झुमके आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं।
स्टाइल टिप- बालों को खुला छोड़ें और फ्लोरल एक्सेसरीज लगाएं। न्यूड मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक आपको खूबसूरत लुक दे सकती है।
इसे भी पढ़ें : स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब
पर्ल झुमका इयररिंग्स
अगर शादी के बाद आपकी पहली लोहड़ी है, तो ये इयररिंग्स आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। ये इयररिंग्स आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक दे सकते हैं। ये झुमके पर्ल और पीकॉक डिजाइन में हैं। गोल चेहरे वाली लड़कियों के लिए ये इयररिंग्स परफेक्ट हैं।
स्टाइल टिप- बालों में परांदा लगा सकती हैं। गले में मंगलसूत्र या फिर पतली पर्ल चेन पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद
ड्रॉप इयररिंग्स
अगर आपको हैवी इयररिंग्स पसंद नहीं है, तो इस तरह के इयररिंग्स को स्टाइल करें। यह लाइट वेट इयररिंग्स हैं आपको लोहड़ी के लिए परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स सूट के अलावा साड़ी पर भी जचेंगे।
स्टाइल टिप- इसके साथ बालों का मेसी बन बनाएं और साथ में पोटली बैग को कैरी करें। आप बैंग्लस और लाइट वेट नेकपीस के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों