गर्मी के सीजन में स्टाइल करें लाइट कलर के कपड़े, रहेंगी कूल

 गर्मियों में अगर आपको कूल रहना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप लाइट कलर के कपड़ों को खरीदकर इन्हें स्टाइल करें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, आपका लुक भी अट्रैक्टिव दिखाई देगा।
image

आउटफिट स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम ओकेजन और सीजन को देखकर कपड़ों को खरीदते हैं, ताकि जब स्टाइल करें तो हम अच्छे नजर आएं। गर्मी के सीजन में भी डार्क कलर से ज्यादा लाइट कलर के कपड़े अच्छे लगते हैं। इन्हें स्टाइल करके हम कूल रहते हैं। साथ ही, लुक भी सुंदर लगता है। इस तरह के कपड़े आप किसी भी डिजाइन में खरीदकर वियर कर सकती हैं। साथ ही, इन्हें बाहर पहनकर जाएंगी, तो आपको गर्मी भी कम लगेगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कपड़े और कलर को आप वियर कर सकती हैं।

पीच कलर आउटफिट को करें वियर

Peach colour outfit

जब सूरज की किरण डार्क कलर वाले कपड़ों पर पड़ती हैं, तो इससे हमारी बॉडी भी गर्म हो जाती है। कई बार किरण इतनी तेज होती है, कि स्किन जलने लगती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि लाइट कलर के कपड़ों को स्टाइल करें। लाइट कलर के कपड़े पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इनमें लुक भी सुंदर नजर आता है। पीच कलर को इस गर्मी आप ट्राई कर सकती हैं। गर्मी में ये आउटफिट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसमें आपको पैटर्न अलग-अलग मिल जाएंगे।

लैवेंडर कलर के आउटफिट करें स्टाइल

Lavender outfit

आप अपनी बॉडी को कूल रखने के लिए लैवेंडर कलर के आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट पहनने के बाद अच्छे नजर आते हैं। साथ ही, इन्हें वियर करके लुक भी अट्रैक्टिव दिखाई देता है। इसमें आप शॉर्ट ड्रेस से लेकर सूट को भी खरीदकर वियर कर सकती हैं। इससे भी आप अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, इन सूट को आप किसी और जगह पर भी वियर कर पाएंगी। मार्केट में आपको इस कलर के आउटफिट आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फ्लोरल आउटफिट में दिखेंगी बला की खूबसूरत, बस साथ में पहनें ये ज्वेलरी

प्रिंटेड डिजाइन वाला लाइट कलर आउटफिट

Printed outfit

आप प्रिंटेड पैटर्न वाले आउटफिट को भी इस बार गर्मी में वियर कर सकती हैं। ये पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आप सूट, ड्रेस या साड़ी के अलग-अलग ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं और पूरे दिन कूल-कूल महसूस कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसमें लुक भी सुंदर नजर आएगा। इस तरह के सूट को आप चाहें तो कपड़ा लेकर तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में जा रही हैं फैमिली के साथ ट्रिप पर, तो ये आउटफिट आपको देंगे कंफर्टेबल लुक

इस गर्मी अपनी वॉर्डरोब में लाइट कलर वाले कपड़ों को ऐड करें। इससे आपकी बॉडी कूल रहेगी। साथ ही, जब आप कपड़ों को वियर करेंगी तो आपको अच्छा महसूस होगा। साथ ही, आपका लुक भी अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, Mast & Harbour,Athena, Biba

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP