फ्लोरल आउटफिट में दिखेंगी बला की खूबसूरत, बस साथ में पहनें ये ज्वेलरी

अगर आप फ्लोरल आउटफिट में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ सही ज्वैलरी पेयर करके अपने लुक को परफेक्ट टच दे सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

अमूमन खुद को स्टाइल करते समय हम कई तरह के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन अगर बात फेमिनिन लुक की हो तो ऐसे में फ्लोरल आउटफिट यकीनन आपके लुक को बेहद खास दिखाते हैं। फ्लोरल आउटफिट आपके स्टाइल में एक फ्रेशनेस एड करते हैं। यूं तो फ्लोरल आउटफिट पहनकर आप अपने डेली लुक को भी खास बना सकती हैं। लेकिन अगर आप एक परफेक्ट टच चाहती हैं तो ऐसे में आपको फ्लोरल आउटफिट के साथ सही ज्वैलरी को भी पेयर करना करना आना चाहिए।
ज्वैलरी ना केवल आपके लुक को एक डिफरेंट टच देती है, बल्कि आप अपने मूड के हिसाब से अपने स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप फ्लोरल आउटफिट में एक कैजुअल लुक चाहती हैं तो ऐसे में सिंपल पेंडेंट या फिर स्टड को पेयर किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप फ्लोरल आउटफिट के साथ किस तरह की ज्वैलरी को पेयर कर सकती हैं-

पहनें स्टेटमेंट इयररिंग्स

what to wear with floral jewellery

अगर आप फ्लोरल प्रिंट आउटफिट पहन रही हैं और उसमें एक बोल्ड व मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ स्टेटमेंट इयरिंरंग्स जैसे ओवरसाइज्ड हूप्स या डैंगल्स को पहन सकती हैं। जब आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन रही हैं तो हमेशा ऐसे कलर को चुनें, जो आपके फ्लोरल प्रिंट के रंगों में से एक हों। स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि बाकी एक्सेसरीज़ को आप बेहद ही सिंपल रखें।

लेयर्ड नेकलेस के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप फ्लोरल आउटफिट के साथ एक चिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ लेयर्ड नेकलेस पहनना अच्छा विचार हो सकता है। अलग-अलग लेंथ की दो-तीन नेकपीस को स्टाइल करके आप डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। अगर आपके आउटफिट की नेकलाइन प्लेन है तो ऐसे में आप छोटे पेंडेंट के साथ डेलीकेट चेन को स्टाइल कर सकती हैं। इसी तरह, वी-नेक या स्कूप नेक ड्रेस के साथ भी लेयर्ड लुक डिज़ाइन काफी अच्छा लगता है।

पहनें स्टैकेबल ब्रेसलेट और रिंग्स

jewellery design with floral outfits

यह भी एक तरीका है फ्लोरल आउटफिट के साथ एक्सेसरीज को पेयर करने का। मसलन, आप अपने फ्लोरल आउटफिट के साथ पतले ब्रेसलेट की स्टैकिंग कर सकती हैं। इसमें आप मेटल से लेकर टेक्सचर को अलग-अलग चुन सकती हैं। बस यह आपके आउटफिट की कलर स्कीम को कॉम्प्लीमेंट करें। इसी तरह, कुछ सिंपल रिंग के साथ एक बोल्ड रिंग आपके लुक को एक डिफरेंट टच देगा।

इसे जरूर पढ़ें: दिखना है खूबसूरत तो फ्लोरल आउटफिट के साथ ट्राई करें ये फुटवियर

सिंपल हो ज्वैलरी

फ्लोरल प्रिंट आउटफिट के साथ अगर आप एक सटल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में सिंपल ज्वैलरी को पेयर किया जा सकता है। मसलन, आप सोने या चांदी की थिन नेकपीस को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इसी तरह, स्मॉल हूप्स या स्टड भी आपके लुक के खास बनाते हैं। आपके आभूषण आउटफिट के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बजाय पूरक होंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP