Saree Design Under 500 Rupees: वट सावित्री व्रत के लिए बेस्ट हैं ये Lehriya Saree Designs

वट सावित्री व्रत पर आप भी लेहरिया साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आपको कम बजट में अच्छी और डिजाइनर साड़ी बाजार में मिल जाएगी, जिसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
leheriya saree designs

leheriya Saree Designs: वट सावित्री का व्रत अगर आप भी रखती हैं, तो बस तैयारियां शुरू कर दीजिए क्‍योंकि वट सावित्री व्रत 26 मई को ही है। इस त्‍योहार पर पहनने के लिए अगर आप नई साड़ी खरीदने के बारे में सोच रही हैं और कम पैसों में अच्‍छा लुक पाना चाहती हैं, तो आपको लेहरिया साड़ी खरीदनी चाहिए। गर्मियों के मौसम में लेहरिया साड़ी से अच्‍छा और कोई विकल्‍प नहीं हो सकता। आप सिंपल सी लेहरिया साड़ी को अगर अच्‍छी तरह से स्‍टाइल करेंगी तो आपको बहुत ही अच्‍छा लुक मिल सकता है। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी लेहरिया साडि़यों की डिजाइन दिखाएंगे, जो आपको 500 रुपये तक में मिल जाएंगे और आप उन्‍हें बहुत अच्‍छी तरह से स्‍टाइल भी कर सकती हैं।

saree designs under 500 rupees

महीन लाइन वाली लेहरिया साड़ी डिजाइन

लेहरिया साड़ी में यह बहुत ही कॉमन प्रिंट है। आपको इसमें बहुत सारी वेराइटीज मिल जाएंगी। इसमें आपको पतले और चौड़े गोटे वाले बॉर्डर की साडि़यां मिल जाएंगी। आप इस तरह की साड़ी को अगर स्‍टाइल करना चाहती हैं, तो आप इसे व्‍हाइट या ब्‍लैक ट्यूब टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। एक स्‍लीक सा चोकर पहनें और बालों में लो बन बना लें। लाइट मेकअप के साथ आपको लेहरिया साड़ी में सबसे बेस्‍ट लुक मिल जाएगा। इस तरह की साड़ी आपको नायलॉन, शिफॉन और जॉर्जेट में मिल जाएंगी ।

ladies fashion vat savitri

गोटा पट्टी वाली लेहरिया साड़ी डिजाइन

गोटा पट्टी वर्क और लेहरिया साड़ी का कॉम्बिनेश कमाल का होता है। सिंपल सी लहरिया साड़ी पर पतला सा सुनहरा गोटा लग जाता है, तो आपकी साड़ी में गजब का लुक आ जाता है। इस तरह की साड़ी में आपको शिफॉन, जॉर्जेट और ऑर्गेंजा साड़ी मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी को स्‍टाइल करने के लिए आप वेल्‍वेट और हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाला ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। अपने लुक को और भी ज्‍यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप इसके साथ पर्ल ज्‍वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Leheriya Saree Looks : भगवान शिव-पार्वति के विवाह उत्‍सव पर आप भी दिखेंगी अपसरा जैसी, लेहरिया साड़ी के ये लेटेस्‍ट डिजाइंस संवारेंगे आपका लुक

vat savitri vrat 2025

सतरंगी लेहरिया साड़ी डिजाइन

अगर आपको खूबसूरत यूथफुल लुक चाहिए, तो आपको सतरंगी लेहरिया साड़ी खरीदनी चाहिए। इस तरह की साड़ी के साथ न तो आपको हैवी ज्‍वेलरी की जरूरत है और न ही आपको हैवी मेकअप करना है। सिंपल सी सतरंगी लेहरिया साड़ी के साथ आप सिंपल सा स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहने पहनकर वट सावित्री की पूजा के लिए तैयार हो सकती हैं।

ladies fashion new

नियॉन कलर लेहरिया साड़ी डिजाइन

गर्मियों के मौसम में नियॉन कलर की लेहरिया साड़ी आपको वेदर फ्रेंडली लुक देती है। ट्रेडिशनल के साथ-साथ इस साड़ी को अच्‍छे से स्‍टाइल करके आप खुद को मॉर्डन टच दे सकती हैं। इसमें आपको पिंक, ग्रीन, ब्‍लू, रेड और येलो कलर की साड़ी मिल जाएंगी। साथ ही आपको मल्‍टीकलर लेहरिया साड़ी भी इस तरह के पैटर्न में मिल जाएंगी। आप इस इसे साथ सिंपल क्रॉप टॉप ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

ladies fashion

सिंपल लेहरिया साड़ी डिजाइन

सिंपल लेहरिया साड़ी भी आपको बाजार मे 500 रुपये या इससे भी कम में मिल जाएंगी। आप इसे स्‍टाइल करने के लिए स्‍टाइलिए ब्‍लाउज पहन सकती हैं। आप कंट्रास्‍ट कलर के ब्‍लाउज पर फोकस करें। जैसे कि आपने ग्रीन साड़ी पहनी है तो ब्‍लाउज का रंग लाल होना चाहिए। येलो पहनी है तो ब्‍लाउज का कलर पिंक होना चाहिए। इस तरह की साड़ी के साथ आप थोड़ा लाउड मेकअप और हैवी ज्‍वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

इस तरह से मात्र 500 रुपये की लेहरिया साड़ी को ब्‍लाउज, ज्‍वेलरी, मेकअप और हेयर स्‍टाइल के साथ कैरी करके आप बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं। ऊपर बताए गए स्‍टाइल टिप्‍स भी आपको अपने लुक को बेहतर बनने में मदद करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें-अहोई अष्‍टमी पर पहनेंगी लेहरिया साड़ी की ये डिजाइंस , तो कोई नहीं लगा पाएगा आपकी उम्र का अंदाजा

आपकी इस विषय पर क्‍या राय है? हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर जरूर बताएं। आपको यह लेख अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

perniaspopupshop/pinterest, joshindia/Pinterest, wssareesuit/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP