महाशिवरात्रि का पर्व शिव और पार्वती के पावन मिलन का प्रतीक है। इस त्योहार पर हर घर में उत्सव जैसा माहोल होता है। कई घरों में तो शादीशुदा जोड़े इस दिन अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोबारा शादी कर लेते हैं। इतना ही नहीं, महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं। इस शुभ अवसर पर हर महिला चाहती है कि वह न सिर्फ सुंदर दिखे बल्कि उसे देखकर सभी उसके लुक की तारीफ भी करें। खासतौर पर इस दिन के लिए महिलाएं नए कपड़े भी खरीदती हैं। इस त्योहार पर अगर आप भी बेस्ट साड़ी लुक चाहती हैं, तो आप लहरिया साड़ी खरीद सकती हैं। इस साड़ी में आपको पारंपरिक राजस्थानी लुक मिल जाएगा। इनके रंगों की बहार और तरंगों जैसे डिजाइंस न सिर्फ पहनने वाले को ग्रेसफुल लुक देते हैं, बल्कि एक राजसी छवि भी प्रदान करते हैं।
यदि आप इस महाशिवरात्रि पर पारंपरिक और मॉडर्न लुक के बीच संतुलन बनाना चाहती हैं, तो देखिए लेहरिया साड़ी के विभिन्न डिजाइंस, जिन्हें आप महाशिवरात्रि पर स्टाइल कर सकती हैं—
1. रफल लेहरिया साड़ी
रफल साड़ी आजकल फैशन में बेहद ट्रेंड कर रही है, खासकर खूबसूरत लेहरिया प्रिंट सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यह एक मॉडर्न साड़ी प्रिंट का प्रतिनिधित्व करता है, इस साड़ी में किसी भी पारंपरिक अवसर पर आप खुद को ग्लैमरस टच दे सकती हैं। यदि आप इस महाशिवरात्रि पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो रफल लेहरिया साड़ी बेहतरीन विकल्प हो सकता है।यदि आप दिन के समय यह साड़ी पहन रही हैं तो हल्के रंग जैसे पीला, गुलाबी, फिरोजी या हल्का हरा चुनें। रात्रि के अवसरों के लिए गहरे रंग जैसे लाल, बैंगनी, रॉयल ब्लू या मरून चुनना उत्तम रहेगा। इस साड़ी को प्लेटेड पल्लू स्टाइल में ड्रेप करें ताकि रफल्स उभरकर दिखें। यदि आप एक ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो इसे बेल्ट स्टाइल में पहनें। झुमके और चोकर सेट इस लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं। हाथों में चूड़ियां और कुंदन ब्रेसलेट आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। डीप नेक या फ्रिल ब्लाउज़ इस साड़ी के साथ शानदार लगेगा। यदि आप कुछ अनोखा चाहती हैं, तो बैकलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं।
2. कोटा लेहरिया साड़ी
कोटा डोरिया फैब्रिक में बनी हुई लेहरिया साड़ी हल्की और पहनने में आरामदायक होती है। यह पारंपरिक और ग्रेसफुल दोनों ही लुक देती है। इस साड़ी में पेस्टल शेड्स जैसे पीच, बेबी पिंक और हल्का ब्लू दिन के समय के लिए परफेक्ट हैं। गहरे रंग जैसे रानी पिंक, ब्राइट रेड और ग्रीन रात के समय पहनने के लिए उपयुक्त होंगे। इस साड़ी को क्लासिक ओपन स्टाइल में पहनें, जिससे साड़ी के डिजाइन निखरकर दिखेगा। पर्ल सेट और पोल्की ज्वेलरी के साथ यह साड़ी बेहद शाही लगेगी। हाथों में बड़े कड़े या चूड़ियां स्टाइलिश टच देंगी। इस तरह की साड़ी के साथ बोट नेक और फुल स्लीव ब्लाउज सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। हल्के वर्क वाले ब्लाउज इस साड़ी की सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं।
3. जॉर्जेट लेहरिया साड़ी
यदि आप कुछ सॉफ्ट और फ्लोई फैब्रिक चाहती हैं तो जॉर्जेट लेहरिया साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। इस फैब्रिक में पेस्टल शेड्स और म्यूटेड टोन इस फैब्रिक में शानदार लगते हैं। वहीं बैंगनी, नीला और डार्क मरून शेड्स खास मौके के लिए बेहतरीन हैं। फ्लोई पल्लू स्टाइल इस साड़ी में सबसे अच्छा लगता है। इसे बेल्ट के साथ पहनकर फ्यूजन लुक अपनाया जा सकता है। स्टोन ज्वेलरी और सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी इस तरह की साड़ी के साथ अच्छी लगेगी। वहीं एथनिक झुमके और लंबी चेन आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे। कोल्ड शोल्डर या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज इस साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।
4. शिफॉन लेहरिया साड़ी
अगर आप कुछ एलिगेंट और सुपर कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो शिफॉन लेहरिया साड़ी बेस्ट है। इसमें हल्के रंग जैसे गुलाबी, हल्का बैंगनी और स्काई ब्लू अच्छे लगेंगे। डार्क रेड और डीप ब्लू इवनिंग लुक के लिए बेस्ट हैं। इसे स्लीक और सटल प्लीटिंग स्टाइल में पहनें। वेस्ट बेल्ट ऐड करके फॉर्मल लुक दिया जा सकता है। मिनिमल डायमंड ज्वेलरी या कुंदन सेट परफेक्ट रहेगा। स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज़ इस लुक को और भी आकर्षक बना देगा।
5. मल्टीकलर लेहरिया साड़ी
यदि आप इस महाशिवरात्रि पर रंगों की बहार चाहती हैं, तो मल्टीकलर लेहरिया साड़ी सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है।
इस साड़ी में पहले से ही कई रंग होते हैं, इसलिए यह हर स्किन टोन पर फबती है। इसे रेगुलर प्लीट्स के साथ पहनें ताकि कलर पैटर्न उभरकर दिखे। गोल्डन ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज सेट इस साड़ी के साथ बेहतरीन लगेंगे। सिंपल सॉलिड कलर ब्लाउज इस साड़ी के साथ शानदार लगेगा।
अब इस महाशिवरात्रि पर अपनी मनपसंद लेहरिया साड़ी चुनें और अपसरा जैसी खूबसूरती पाएं। आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
इसे जरूर पढ़ें-
Image Credit- Nayantaara/ instagram, winxbelle.in / instagram, nandini_nayyar_label/ instagram, sutraattire/ instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों