बिना दुपट्टे के भी स्टाइल किए जा सकते हैं ये लहंगा डिजाइंस

लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

 
latest lehenga designs ()

हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन इसके लिए हम मॉडर्न डिजाइंस को पहनना पसंद करते हैं। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में हर शादी में अलग-अलग लुक कैरी कर पाना कई बार हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है।

आजकल की बात करें तो बिना दुपट्टे के लहंगे को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बिना दुपट्टे के पहनने वाले कुछ स्टाइलिश लहंगे के डिजाइंस और बताएंगे इन्हें वेडिंग फंक्शन में स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

फिश कट लहंगा डिजाइन

एक बार फिर वेलवेट फैब्रिक चलन में नजर आ रहा है। इस खूबसूरत वेलवेट आउटफिट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। बिना दुपट्टे को स्टाइल किए आप इस तरह का मॉडर्न स्टाइल लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह का लुक आपको मार्केट में लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लहंगे लुक में आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें या हाई पोनी टेल हेयर स्टाइल भी बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट कलर के ये ब्राइडल लहंगा डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

जैकेट स्टाइल लहंगा डिजाइन

jacket style lehenga

ठंड के मौसम में स्टाइलिश दिखने और दुपट्टे के बिना आप इस तरह से लहंगा लुक कैरी कर सकती हैं। बता दें कि यह खूबसूरत आउटफिट डिजाइनर Masumi Mewawalla द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की स्टाइलिश आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 5,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ में आप गले में चोकर और मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें:लहंगा-चोली से लेकर साड़ी के साथ पहनने के लिए इस तरह के चुनें इनरवियर, बॉडी को मिलेगी परफेक्ट शेप

टर्टल नेक ब्लाउज के साथ लहंगा स्कर्ट

turtle neck lehenga

देखने में स्टाइलिश और सर्दियों के मौसम में इस तरह का लुक काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के लुक के लिए आप किसी भी टर्टल नेक टॉप को ब्लाउज की तरह पहन सकती हैं और मैचिंग लहंगा स्कर्ट खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लैक आउटफिट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको बिना दुप्पट्टे के पहनने वाले लहंगे के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP