herzindagi
image

Lehenga Designs: चबी हैं आप तो लहंगे के इन डिजाइंस को न करें नजरअंदाज, आपके लुक में डालेंगे नई जान

लहंगे को स्टाइलिश अंदाज में पहनने के लिए आपको इसकी स्टाइलिंग लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों की मदद लेकर ही करनी चाहिए। इसके लिए आप हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-15, 19:43 IST

शादी हो या कोई फंक्शन, लहंगा पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर बदलते दौर की करें तो आजकल वर्क से लेकर सिंपल लुक वाले लहंगे पसंद किए जाने लगे हैं। फैशन के बदलते दौर में बॉडी टाइप के हिसाब से चीजें चुनना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

lehenga styling

बात अगर बॉडी टाइप की करें तो खासकर चबी बॉडी वाले अपने लिए सही तरीके के लहंगे को चुन नहीं पाते हैं। तो आइए देखते हैं चबी बॉडी के लिए लहंगे के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लहंगों को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

जैकेट स्टाइल लहंगा डिजाइन

jacket style lehenga (2)

डबल स्टाइल चोली या ब्लाउज वाले लहंगे आजकल काफी ट्रेंडी लुक देने का काम कर रहे हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इन लहंगों के साथ में आप दुपट्टे को कैरी न करें और जैकेट के लिए आप नेट या पतले सी थ्रू जॉर्जेट की चोली को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे मार्केट में आपको लगभग 4,000 रुपये में मिल जाएंगे। कोशिश करें कि लहंगे में कलियां न डलवाएं और सिंपल डिजाइन ही चुनें।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: लहंगे के लुक में लग जाएंगे चार चांद जब स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइन वाले ब्लाउज

ब्लैक कलर लहंगा डिजाइन

black colour lehenga

ब्लैक कलर वैसे तो हर तरह की बॉडी शेप के लिए बेस्ट साबित होता है, लेकिन बात अगर चबी बॉडी की करें तो इसमें आपको काफी अच्छे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लैक कलर काफी खूबसूरती के साथ में बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को कम दिखाने यानी एक इलुजन बनाने में मदद करता है। इसमें आपको ब्लैक सीक्वेन वर्क से लेकर ब्लैक-सिल्वर और ब्लैक-गोल्डन में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

लॉन्ग चोली स्टाइल लहंगा डिजाइन

long choli lehenga

लॉन्ग चोली में आपके पास अगर ऑप्शन नहीं है तो आप किसी भी पुरानी कुर्ती के साथ में लहंगा या स्कर्ट को स्टाइल कर सकते हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो पेप्लम स्टाइल लॉन्ग चोली आपके लुक में जान डालने का काम कर सकती है। इसमें आपको गोटा-पट्टी लेस वर्क में काफी फैंसी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो 2 से 4 लेयर्स में भी लहंगे में या चोली में लेस को लगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी साड़ियों और दुपट्टे को फेंकने के बजाय तैयार करें यूजफुल सामान

अगर आपको लहंगे की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: meerasplussizestore

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।