Blouse Designs: लहंगे के लुक में लग जाएंगे चार चांद जब स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइन वाले ब्लाउज

Blouse Designs: अगर आप किसी खास मौके पर लहंगा वियर कर रही हैं तो आप लहंगे के साथ ये न्यू लुक डिजाइन वाले ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाईन आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएंगे। 
image
Blouse Designs: हर महिला चाहती है कि लहंगे में अट्रैक्टिव नजर आए और इसके लिए वो बेस्ट लहंगे का चुनाव करती हैं साथ ही बेस्ट ब्लाउज भी बनाती हैं। इसके लिए चाहती हैं कि उनके ब्लाउज का डिजाइन बेस्ट हो। वहीं अगर आप लहंगा पहन रही हैं और आप चाहती हैं कि अपने लुक में चार चांद लग जाए तो आप न्यू डिजाइन वाले ब्लाउज वियर कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज दिखा रहे हैं जो आपके लहंगे को न्यू लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

राउंड नैक डिजाइन ब्लाउज

round neck designs blouse

लहंगे के साथ आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन भी सिलवा सकती हैं। ये ब्लाउज राउंड नेक और पीछे से भी राउंड डिजाइन में है। साथ ही, ये हाफ स्लीव्स में आता है। इस तरह का ब्लाउज भी आप लहंगे के साथ सिल्वा सकती हैं और ये ब्लाउज को आप स्लीवलेस भी सिलवा सकती हैं।

राउंड नेक डिजाइन ब्लाउज

round neck design blouse

अगर आप सिंपल और अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का डिजाइन बना सकती हैं। यह ब्लाउज राउंड नेक डिजाइन में है साथ ही पीछे से बैकलेस है और इसमें डोरी भी लगी हुई है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ के लिए बेस्ट है। इस ब्लाउज को आप डिजाइनर या फिर दर्जी की मदद से सिल्वा सकती हैं।

blouse designs

न्यू लुक के लिए आप इस तरह का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं और इस तरह का ब्लाउज में आप भीड़ से लाग नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें:Three piece Suit Designs: डांडिया नाइट्स पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये थ्री पीस सूट, देखें डिजाइंस

हार्ट स्टाइल ब्लाउज

new blouse designs (2)

यह हार्ट स्टाइल ब्लाउज भी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस तरह का हार्ट स्टाइल ब्लाउज को आप लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज हार्ट स्टाइल में है और पीछे ये डोरी वाला है।

इस तरह का ब्लाउज में अप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी और इस ब्लाउज को अप डिज़ाइनर की मदद से सिलवा सकती हैं।

वी नेक डिजाइन ब्लाउज

vi neck designs blouse

यह वी नेक डिजाइन ब्लाउज भी लहंगे के साथ-साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन में जहां आपके लहंगे को न्यू लुक देगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

v neck designs

वी नेक डिजाइन ब्लाउज में आप इस तरह का सिंपल ब्लाउज ही बनवा सकती हैं और इस तरह के ब्लाउज में न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Navratri 2024 Dupatta Fashion: नवरात्रि में प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे मल्टी-कलर के ये खूबसूरत दुपट्टे

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra, meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP