Fancy Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज को कहें बाय-बाय, बनवाएं ये डिजाइन

अगर आप डोरी वाले ब्लाउज को पहनकर बोर हो गई हैं, तो इसके लिए आप कुछ अलग डिजाइन वाले ब्लाउज को ट्राई करें। ये साड़ी या लहंगे हर किसी के साथ अच्छे लगेंगे। साथ ही, आप टेलर से बनवाएंगी तो फिटिंग भी अच्छी आएगी।
image

ब्लाउज आजकल हर एक आउटफिट के साथ पहने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आउटफिट को डिजाइन ही उसी तरीके से करना होता है। कई बार हम बाजार से भी ब्लाउज को खरीद लेते हैं, ताकि उसे वियर करके लुक को कंप्लीट कर सके। लेकिन बाजार में भी वहीं पुराने डिजाइन वाले डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज मिलते हैं। अगर आपको डोरी ब्लाउज ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं, तो ऐसे में आप कुछ नया ट्राई करें। आजकल डिफरेंट डिजाइन के बैक ब्लाउज ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी उन्हें ही वियर करती दिखाई देती हैं। आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए। इससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा।

पर्ल लेयर वाला बैक ब्लाउज

Pearl layer blouse

अगर आपको डोरी नहीं लगवानी है, तो ऐसे में आप तस्वीर में नजर आने वाले ब्लाउज के बैक डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं। इसमें डोरी की जगह पर पर्ल की लेयर का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लटकन की तरह ब्लाउज में लगाया गया है। इससे ब्लाउज फैंसी नजर आ रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या लहंगे हर किसी के साथ वियर कर सकती हैं। लेकिन ये आपको रेडीमेड नहीं मिलेगा। इसे आपको टेलर से तैयार करवाना होगा। तभी इसकी फिनिशिंग अच्छी आएगी। साथ ही, जब आप पहनेंगी तो फिटिंग भी अच्छी लगेगी।

टेस्ल बैक ब्लाउज डिजाइन

Tassel back blosue

अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है, तो इसके लिए आप इस तरह के टेस्ल वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसमें बैक पर कंधे के पास टेस्ल को लगाया जाएगा, ताकि डोरी की जगह को कवर किया जा सके। नीचे के हिस्से को सिंपल बैकलेस रखा जाएगा। इस तरह से आपका ब्लाउज फैंसी लगेगा। साथ ही, जब आप इसे साड़ी या लहंगे के साथ वियर करेंगी, तो इसमें लुक भी अच्छा दिखाई देगा। मार्केट में ये आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप इसे कपड़ा और टेस्ल लेकर सिलवाएंगी तो इससे आपकी फिटिंग भी अच्छी आएगी। साथ ही, आपक लुक भी बेहद खूबसूरत दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें: Blouse For Saree: साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए बेस्ट रहेंगे मिरर वर्क वाले ये ब्लाउज, देखें खूबसूरत डिजाइंस

बटन ब्लाउज डिजाइन

Button blouse

ऐसा जरूरी नहीं है कि ब्लाउज डोरी के बिना अच्छा नहीं बनेगा। ये बिना डोरी के भी अच्छा लगेगा। इसके लिए आप बटन ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं। ये ब्लाउज हर फैब्रिक वाले ब्लाउज में बन जाते हैं। साथ ही, साड़ी के साथ पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको पीछे की तरफ बटन का डिजाइन मिलता है। इससे ब्लाउज और भी अच्छा लगता है। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड डिजाइन में भी मिल जाएंगे, जो साड़ी के साथ वियर करके अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Brocade Blouse Designs: साड़ी लुक के साथ बेस्ट दिखेंगे ये ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ

इस बार डोरी वाले ब्लाउज को डिजाइन न करवाएं। इसकी जगह पर आर्टिकल में बताए गए डिजाइन को ट्राई करें। इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP