साड़ी के साथ ब्लाउज पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं बदलते फैशन के दौर में आजकल आपको मिरर वर्क काफी चलन में है। इसमें आपको कई सारे रेडीमेड ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। साड़ी लुक को खास बनाने के लिए सही डिजाइन और इसकी स्टाइलिंग सही तरीके से की जाना बेहद जरूरी होता है।
आपको इसमें कई कलरफुल डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। तो आइए देखते हैं मिरर वर्क ब्लाउज की खूबसूरत डिजाइंस, जिन्हें आप साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-
जैकेट स्टाइल मिरर वर्क ब्लाउज
जैकेट स्टाइल ब्लाउज आपको बोहो लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आपको मार्केट में रेडीमेड स्टाइल के कई सारे ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। वर्क की बात करें तो इसमें आपको गोल शेप में मिरर वर्क के कई डिजाइन वाले ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसे आप प्लीट्स वाली प्लेन साटन साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Contrast Pink Blouse Design: इन शेड्स की साड़ी के साथ पहनें गुलाबी रंग के ब्लाउज, सुंदर लगेंगी आप
मिरर वर्क स्ट्रैप डिजाइन ब्लाउज
अगर आप मॉडर्न डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर डिजाइन के स्ट्रैप ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसमें आपको डोरियों के साथ में बैक में काफी खूबसूरत ब्लाउज का डिजाइन देखने को मिल जाएगा। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। कलरफुल डिजाइन के इस ब्लाउज के साथ में आप ब्रा की जगह कप्स का इस्तेमाल करें।
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप डीप और फिटिंग वाले ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह से ब्रॉड डिजाइन में स्वीटहार्ट स्टाइल नेक डिजाइन वाले मिर्रो वर्क को किसी भी तरह की प्लेन या फैंसी फैब्रिक वाली साड़ी के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल चुनें ताकि नेकलाइन खूबसूरती के साथ नजर आए।
इसे भी पढ़ें:Brocade Blouse Designs: साड़ी लुक के साथ बेस्ट दिखेंगे ये ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ
अगर आपको मिरर वर्क ब्लाउज के डिजाइंस और इनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: jhakhas, anantexports
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों