अगर आपका भी रोका फिक्स हो गया है और कुछ ही दिनों में आपकी सगाई है, तो अब आपको आउटफिट्स को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसे शरारा डिजाइन बताएंगे, जिन्हें रीक्रिएट कर आप अपनी सगाई को यादगार बना सकती हैं। यहीं नहीं आप इन शरारा को कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
रीक्रिएट करें ट्रेडिशनल शरारा लुक
अपनी सगाई वाले दिन आप सोनाक्षी सिन्हा के इस ट्रेडिशनल शरारा लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस शरारा में आप बला की खूबसूरत लगेंगी। इस ड्रेस के साथ आप मैचिंग चौकोर नेकलेस और झुमके वियर कर सकती हैं, ये आपके लुक को पूरा करने में आपकी मदद करेगा। सोनाक्षी सिन्हा के इस ब्लू चंदेरी कढ़ाई रेशम वर्क वाले शरारा सेट को आप टेलर से बनवा सकती हैं या फिर इसे मार्केट से ऑर्डर देकर खरीद सकती हैं। आप अगर चाहें, तो इस ड्रेस के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं।
सफेद नेट एम्बेलिश्ड कुर्ता औरवर्क वाला शरारा सेट
जन्नत ज़ुबैर रहमानीका येसफेद नेट एम्बेलिश्ड कुर्ता औरवर्क वाला शरारा सेट आप अपनी सगाई में पहनकर सबको हैरान कर सकती हैं। इस ड्रेस में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। शरारा सेट के साथ आप मल्टीकलर गोल्ड प्लेटेड कुंदन ब्राइडल नेकलेस सेट और मैचींग के झुमके कैरी कर सकती हैं. इसमें आपका पूरा लुक कंपलीट होगा। आप ऐसे ही शरारा ड्रेस को बनवा सकती हैं या फिर इसे ऑर्डर देकर खरीद सकती हैं। आप अपने कंर्फट के हिसाब से इस ड्रेस में बदलाव कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:इस फेस्टिव सीजन के लिए हिना खान के शरारा ड्रेस से लें फैशन टिप्स
पाएं रॉयल लुक
फैशन की दुनिया में अगर आप भी सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो येलो शेड गोटा वर्क शरारा सूट आपको रॉयल लुक देने में काफी मदद करेगा। हुमा कुरैशी की तरह दिखने के लिए आपको इस ड्रेस के साथ कुंदन वर्क चांद बाली झुमके कैरी कर सकती हैं। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से बाजार या ऑनलाइन से ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। इस ड्रेस को आप अपनी साइज के हिसाब से बनवा लें। ड्रेस के साथ आप नेट का सेम दुपट्टा भी कैरी करें ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
जैकेट शरारा सेट
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल शरारा सूट पहना है, जिसमें वे रॉयल घराने की नजर आ रहीं हैं। ऐसे में आप भी ऐसा शरारा डिजाइन बनवा सकती हैं। टील और ब्लैक ब्लॉसम जैकेट शरारा सेट को पहनकर आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं. इस ऑउटफिट के साथ आप एस्टेट स्टोन एम्बेलिश्ड पेंडेंट नेकलेस और ड्रॉप-इयररिंग्स कैरी करें, ये आपके लुक को पूरा करने में मदद करेंगे। इस ड्रेस को पहनकर आप गोर्जियस लगेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/sonakshi sinha/Aditi Rao Hydari/Huma Qureshi/Jannat Zubair Rahman/Mrunal Thakur
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों