वैलेंटाइन डे के लिए बेहद खास है रेड ड्रेसेस, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

रेड कलर देखने में काफी क्लासी और रोमांटिक तो लगता है लेकिन इसे कैरी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसे स्टाइल करने के लिए आपको सही तरीके से स्टाइलिंग पर ध्यान देना चाहिए।

latest red dress for valentine day in hindi

वैलेंटाइन डे आने वाला है। यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। यह बात तो आप और हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन इस दिन के लिए स्टाइलिश दिखना भी बेहद जरूरी होता है। वहीं वैलेंटाइन डे के दिन ज्यादातर लाल रंग की वेस्टर्न ड्रेस को पहनना काफी पसंद किया जाता है। साथ ही इसे तरह-तरह से स्टाइल भी किया जाता है।

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन डे पर डेट पर जा रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं रेड कलर की वेस्टर्न ड्रेस के डिजाइंस जिसे आप इस वैलेंटाइन डे के लिए कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

फ्लेयर ड्रेस

flare dress

ऐसी ड्रेस के साथ आप चौड़े स्तरप की बेल्ट को भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप पंप्स हील्स को कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसी ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी। (वेलवेट ड्रेस के डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :केवल 1 हजार रुपये में पाएं कुर्ती-शरारा सेट के बजट फ्रेंडली डिजाइंस

सीक्वेन ड्रेस

sequin dresss

अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन किसी पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस को आप स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही आप चाहे तो लेदर बूट्स के साथ लुक को बोल्ड बना सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस

फ्लोरल ड्रेस

floral dress

वैलेंटाइन डे के दिन आप चाहे तो फ्लोरल पैटर्न में भी वेस्टर्न ड्रेस खरीद सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप बालों के लिए हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही इस तरह की शॉर्ट ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (जीन्स को स्टाइल करने के टिप्स)

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये रेड कलर की वेस्टर्न ड्रेस के नए डिजाइंस जिसे आप कर सकती हैं वैलेंटाइन डे के लिए कर सकती हैं स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : myntraa, flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP