केवल 1 हजार रुपये में पाएं कुर्ती-शरारा सेट के बजट फ्रेंडली डिजाइंस

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइलिंग करनी चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए और इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकती हैं।

sharara set under  rupees hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए आउटफिट को स्टाइल करना भी बेहद पसंद करते हैं। आजकल शरारा सेट को काफी ज्यादा चलन में नजर आ रहा है और इसके लेटेस्ट डिजाइंस भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा आजकल हम और आप एक बजट के अंदर-अंदर ही स्टाइलिश दिखने के लिए चीजें खरीदना पसंद करते हैं और उसे स्टाइल करना भी बेहद पसंद करते हैं।

अगर आप भी पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिंग पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुर्ती-शरारा सेट के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस जो आपको मात्र 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

फ्रिल कुर्ती के साथ

frill kurti sharara

यह फ्रिल शॉर्ट कुर्ती स्टाइल के साथ शरारा सेट आपको करीब 990 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। वहीं डिस्काउंट के बिना इसका दाम करीब 3000 रुपये है। इसमें आपको करीब 65% डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

शॉर्ट अनारकली स्टाइल के साथ

short anarkali sharara set

इसका असल दाम करीब 3000 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको इस तरह का शरारा सेट करीब 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। साथ में आपको मैचिंग दुपट्टा भी मिलेगा। (सेल से खरीदें ये चीजें)

व्रैप ब्लाउज के साथ

wrap blouse sharara set

इस तरह का व्रैप ब्लाउज आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ऐसा ड्रेस आपको करीब 675 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। वहीं बिना डिस्काउंट के इसका दाम करीब 2000 रुपये रहेगा। (फैब्रिक की मार्केट)

मल्टी-लेयर शरारा सेट

multi layer sharara set

ऐसा मल्टी-लेयर वाला शरारा सेट आपको करीब 950 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। वहीं इसका असल दाम करीब 2100 रुपये है। आजकल इस तरह का मल्टी-लेयर फैशन आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

बेल्ट के साथ शरारा सेट

belt with sharara

ऐसा शरारा सेट आपको करीब 990 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इसका असल दाम करीब 2200 रुपये है। इसके साथ आपको कस्टमाइज बेल्ट भी देखने को मिलेगी।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये 1000 रुपये में मिलने वाले शरारा सेट पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

image credit : alaya, amazon, nykaa fashion, amazon, house of indya

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP