herzindagi
latest punjabi bridal looks hindi

इन पंजाबी स्टाइल ब्राइडल लुक्स में आप दिखेंगी लाजवाब

अपने ब्राइडल लुक को आकर्षक बनाने के लिए सही स्टाइलिंग तरह से स्टाइलिंग का किया जाना बेहद जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें।
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 18:42 IST

शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। वहीं आजकल पंजाबी ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। हम जैसी नॉन पंजाबी बैकग्राउंड की लड़कियां भी इस तरीके के ब्राइडल लुक को अपने लिए चुन भी रही हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे पंजाबी ब्राइडल लुक जो आप अपने वेडिंग डे के लिए चुन सकती हैं और दिख सकती हैं अप्सरा सी खूबसूरत। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि सबकी निगाहें आप पर टिकी रहें। तो आइये देखते हैं टॉप 3 पंजाबी ब्राइडल लुक।

पंजाबी ब्राइडल लुक 1

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Sethi (@priyankasethimua)

 

इस लुक में पूरे आउटफिट के लिए एक जैसे कलर का इस्तेमाल किया है। साथ ही गोटा-पट्टी लैस ने लुक में जान डालने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। अगर आप भी इसी तरह के ब्राइट कलर को चुन रही हैं तो मेकअप के लिए आप सटल कलर को चुन सकती हैं। साथ ही इस तरह के लुक को आप लिप्स के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चाहे तो कुंदन ज्वेलरी पहन कर लुक को आकर्षक बना सकती हैं। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

इसे भी पढ़ें : अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

पंजाबी ब्राइडल लुक 2 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Sethi (@priyankasethimua)

 

पंजाबी ब्राइडल लुक में खासकर पटियाला सलवार सूट को पहना जाता है, लेकिन अगर आप सिंपल सूट से कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की शॉर्ट अनारकली के साथ आप पटियाला सलवार स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी को कैरी करें। इसके अलावा लिप कलर के लिए आप आउटफिट के जैसा मैजेंटा कलर चुन सकती हैं। (साड़ी के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें : परफेक्ट मुस्लिम ब्राइडल लुक पाने के लिए इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

पंजाबी ब्राइडल लुक 3

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Sethi (@priyankasethimua)

 

सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इस डबल दुपट्टे लुक के साथ आप मेकअप के लिए ड्युई बेस मेकअप चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप के कलर के लिए आप ब्लश पिंक कलर को ही चुनें। अगर आप डबल दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो एक दुपट्टे को सीधे पल्ले की तरह वेलवेट दुपट्टे को ड्रेप करें। वहीं दूसरे दुपट्टे के लिए आप नेट फैब्रिक का दुपट्टा भी चुन सकती हैं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये पंजाबी ब्राइडल लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : Instagram - @priyankasethimua

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।