परफेक्ट मुस्लिम ब्राइडल लुक पाने के लिए इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखने के आपको अपनी स्टाइलिंग के लिए सभी चीजें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही करनी चाहिए।

outfit ideas for muslim bridal look hindi

शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम आए दिन अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव भी करना पसंद करते हैं। वहीं आजकल मुस्लिम ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और आप कैसे कई लोग इसे अपने वेडिंग लुक के लिए चुन भी रहे हैं।

बता दें कि ब्राइडल लुक के लिए हम और आप खासकर रॉयल दिखने वाला ट्रेडिशनल वियर ही कैरी करना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ रॉयल लुक्स जिसे आप अपने मुस्लिम ब्राइडल लुक के लिए कर सकती हैं कैरी और दिख सकती हैं अप्सरा सी खूबसूरत। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

गोल्डन लहंगा लुक

divya khosla kumar

दिव्या खोसला कुमार का पहना यह लहंगा उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर मोहित फलोद के लिए रैंप वाक करने के लिए पहना था। इस तरह का मिलता-जुलता हैवी लहंगा आपको करीब 4000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ज्वेलरी के लिए ग्रीन कलर के स्टोन वाली कुंदन ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी हेयर स्टाइल चुनें और मेकअप के लिए ब्लश पिंक कलर को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

शरारा लुक

shehnaaz gill

बता दें कि शहनाज गिल का पहना गया यह हैवी शरारा डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता शरारा सेट आपको करीब 4000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। मुस्लिम ब्राइडल लुक पाने के लिए आप पासा भी कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपनी शादी के लिए ब्राइडल दुपट्टे को चुनतें समय रखें इन बातों का ख्याल

ग्रीन कलर लहंगा

sonakshi sinha

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का पहना हुआ यह लहंगा डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस तरह मिलता- जुलता का डबल दुपट्टा लहंगा आपको करीब 5000 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसा लहंगा लुक कैरी कर कर रही हैं तो मेकअप के लिए ड्युई बेस रखें और न्यूड कलर का ही मेकअप करें। साथ ही चाहे तो हेयर स्टाइल के लिए ब्रैड भी बना सकती हैं और उसे ताजे गजरे के जाल से सजा भी सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये मुस्लिम ब्राइडल लुक लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP