पायल के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके पैरों की शोभा, देखें तस्वीरें

पायल पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती दो गुना हो जाती है और ये देखने में काफी स्टाइलिश भी नजर आती हैं।

latest payal designs

सजना-संवरना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए वे लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी से लेकर महंगे ऑउटफिट तक सभी चीजें खरीदती हैं। बात अगर ज्वेलरी की करें तो महिलाएं आए दिन नए से नए डिजाइन वाली ज्वेलरी खरीदती हैं और उन्हें अलग से अलग ऑउटफिट के साथ स्टाइल भी करती नजर आती हैं।

आजकल मार्केट में तरह-तरह के डिजाइन वाली पायल काफी देखने को नजर आ रही हैं और महिलाएं भी जोरों-शोरों से इसे खरीद भी रही हैं। अगर आप भी लेटेस्ट डिजाइन वाली पायल खरीदना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं पायल के कुछ लेटेस्ट और हैवी डिजाइन, जिसे आप अपनी एथनिक ऑउटफिट के साथ कर सकती हैं कैरी।

डोली बारात डिजाइन

doli baraat design

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है। अगर आप कुछ यूनिक और ट्रेंडी तलाश रही हैं तो ऐसी पायल खरीद सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आपकी शादी होने वाली हैं तो आप इस तरह का पायल डिजाइन ब्राइडल लुक में पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास

पीकॉक डिजाइन

peacock design

मोतियों की पायल में बना ये मोर का डिजाइन काफी मॉडर्न और यूनिक नजर आ रहा है। इस तरह की पायल आपको करीब 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसा पायल का डिजाइन आप हल्के रंग की ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं। (लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइंस)

कुंदन के साथ मोती वाला डिजाइन

kundan with moti design

इस तरह का डिजाइन आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। इसमें सिल्वर कलर के घुंघरू भी लगे हुए है, जो इसे एक स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप ऐसा पायल का डिजाइन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

मल्टी-लेयर डिजाइन

multi layer design

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी बोहो लुक देता नजर आ रहा है। ऐसा डिजाइन आप इंडो-वेस्टर्न से लेकर सिंपल सूट तक के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसमें लगे ये सिल्वर कलर के मोती इसे काफी क्लासी लुक देते नजर आ रहे हैं। (लेटेस्ट कुर्ती डिजाइंस)

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये पायल के लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP