herzindagi
pakistani kurti designs

पाकिस्तानी कुर्ती के इन लेटेस्ट डिजाइंस को जरूर करें ट्राई, दिखेंगी ब्यूटीफुल

अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं और कुछ नया तलाश रही हैं तो पाकिस्तानी कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि पाकिस्तानी कुर्ती न सिर्फ हम खूबसूरत लगते हैं बल्कि हमारे लुक में चार-चांद लगाने का भी काम करते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-14, 17:42 IST

Pakistani Kurti Designs: हम लड़कियों को कपड़े बनाने का बहुत ही शौक होता है, खासकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स का। इसलिए आपको हमारे वार्डरोब में साड़ी, लहंगा और सूट की भरमार हमेशा मिलेगी। इसके अलावा, जब भी मार्केट में कुछ नया फैशन आता है, तो हम सबसे पहले खरीदकर लाते हैं। यह तो हम सभी मालूम है कि इस वक्त पाकिस्तानी आउटफिट्स या फिर गाने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है।

अब इंस्टाग्राम को ही देख लें हर कोई पाकिस्तानी गाने पर रील्स, पाकिस्तानी सीरियल पर रील्स का क्रेज भी कम नहीं है.....खैर। अगर हम आउटफिट्स की बात करें तो वैसे भी अब गर्मियां आने वाली हैं। ऐसे में हम सभी यकीनन कुर्ती, सूट बनाने की सोच रहे होंगे। अगर आप भी कुर्ती ज्यादा पहनती हैं, तो आज हम आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी वार्डरोब में हिस्सा बना सकती हैं।

लॉन्ग कुर्ती डिजाइन

Long kurti

हमने पाकिस्तानी सीरियल में एक्ट्रेसेस को लॉन्ग कुर्ती पहने जरूर देखा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में लॉन्ग कुर्ती प्राचीन समय से पहनी जा रही हैं। इसमें भी दो राय नहीं है कि यह कुर्ती हमारा लुक एन्हॉस करने का काम करती हैं। हालांकि, वक्त के साथ-साथ फैशन और ले-आउट में बदलाव आया है और इस समय प्लेन कुर्ती पहनने का काफी ट्रेंड है।

अगर आप डिजाइनर सलवार कमीज में इस तरह की डिजाइन की तलाश में हैं, तो इस आउटफिट को रीक्रिएट करवा सकती हैं। (लंबी कुर्तियों को इस अंदाज में पहनें)

इसे ज़रूर पढ़ें-पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के इन नए डिजाइंस को करें ट्राई, नहीं हटेगी आपके ऊपर से किसी की नजर

कॉटन मल्टी कलर कुर्ती

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

अगर आप गर्मियों के लिए शॉपिंग कर रही हैं, तो बेहतर होगा कि आप कॉटन फैब्रिक ही कुर्ती खरीदें। आप शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती, शरारा कुर्ती खरीद सकती हैं। आपको मल्टी कलर में कुर्ती की एक से बढ़कर वैरायटी मिल जाएंगे। अगर आप पाकिस्‍तानी अंदाज वाले कॉटन शरारा कुर्ते खरीदना चाहती हैं, तो आपको इनमें हैवी किरन वर्क और गोटा वर्क वाला डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं।

इसमें आपको कुर्ते के साथ-साथ शरारा भी कई पैटर्न में मिल जाएंगे। आप चाहें तो ऐसे शरारा कुर्ते किसी अच्‍छे लोकल टेलर से बनवा भी सकती हैं। आप इस तरह के शरारा कुर्ते में सुंदर दिखना चाहती हैं, तो आपको डिजाइन और हैवी ज्वेलरी कैरी करनी चाहिए।

डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

यह बिल्कुल भी जरूरी है कि आप लॉन्ग कुर्ती ही पहनना ही वियर करें। आप शॉर्ट कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं। आप सिंपल शॉर्ट कुर्ती, डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती के कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। अगर आप चाहें तो शॉर्ट कुर्ती को डिजाइन करवा सकती हैं। (सलवार कमीज के लेटेस्ट डिजाइंस)

इससे आपको फायदा यह होगा कि आप नेक, बेक, स्लीव्स अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं। आप गोल नेक की बजाय कॉलर वाला नेक रख सकती हैं। सिंपल फुल स्लीव्स रख सकती हैं, लेकिन कुछ भी डिजाइन करवाने से पहले यह डिसाइड कर लें कि आप यह किसके साथ वियर कर रहे हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Pakistani Salwar Kameez Designs: पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माया अली के सलवार कमीज डिजाइन देखें

  • आप पाकिस्तानी प्रिंट वाली कुर्ती भी किसी फंक्शन में वियर करने के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं शॉर्ट कुर्ती को आप चूड़ीदार पैजामे, पटियाला सलवार या फिर पैंट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • आप बाजार से डिजाइनर अनस्टिच सलवार सूट के कपड़े लाकर किसी कुशल टेलर से इस तरह के आउटफिट को अपने लिए तैयार करवा सकती हैं।
  • स्लीवलेस कुर्ती को भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे जींस के साथ कैरी किया जा सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।