दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो विंटर वियर ड्रेस के ये डिजाइंस आपके लिए हैं परफेक्ट

सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए केवल अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस को चुनना जरूरी होता है।

latest winter dress designs

क्या आप स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं, लेकिन सर्दियों में ठंड से बचने के कारण अपने लुक पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। बता दें कि अपने लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने के लिए आपको केवल अपने बॉडी टाइप को समझकर कपड़ों का सही तरीके से चुनाव करना होगा।आजकल वेस्टर्न ड्रेस पहनना आप और हम जैसी ऑफिस जाने वाली लड़कियां काफी पसंद करती हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेस्टर्न विंटर वियर ड्रेस के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें आप नार्मल से लेकर किसी पार्टी तक के लिए कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

हाई नेक ड्रेस

high neck dress

देखने में बेहद क्लासी लुक देने वाली ये विंटर ड्रेस खासकर पतले और छोटे कद वाले बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरीके की ड्रेस सारा फोकस आपके नेक लाइन को देती है और आपको लंबा दिखाने में मदद करती है। (ऑफिस वियर के लिए स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : ऐसी ड्रेस के साथ आप बालों के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही गले के लिए किसी भी तरह की कोई एक्सेसरी या ज्वेलरी को न चुनें अन्यथा ड्रेस का लुक छिप जाएगा।

इसे भी पढ़ें :स्टाइलिश दिखने के लिए नहीं है महंगे कपड़ों की जरूरत, केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे विंटर टॉप के ये डिजाइंस

हूडि ड्रेस

hoodie dress

ऐसी ड्रेस काफी कूल देने में मदद करती हैं, लेकिन बता दें कि इस तरीके की विंटर ड्रेस बेहद पतले बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहती है। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न मिलो जाएंगे। साथ ही उस तरीके की ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की हूडि ड्रेस के साथ आप व्हाइट कलर के स्नीकर शूज स्टाइल करें। साथ ही ज्वेलरी के लिए स्टोन वाले स्टड्स जैसे किसी डिजाइन को चुने। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरीके की ड्रेस आपको कूल लुक देने में मदद करती है। (विंटर टॉप के सिंपल डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :सर्दियों में इन आसान टिप्स से करें अपने बोहो लुक को कंप्लीट

वेलवेट फ्लेयर ड्रेस

velvet dress

वैसे तो इस तरह की ड्रेस देखने में बेहद पार्टी वियर लुक देने में मदद करती हैं, लेकिन बता दें कि अगर आप पतली और लंबी हैं तो इस तरीके की फ्लेयर वाली ड्रेस आप पर खूब खिलेगी। साथ ही लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ब्रॉड बेल्ट को कैरी करें।

HZ Tip : वेलवेट ड्रेस के साथ आप हैवी इयररिंग्स को अवॉयड करें और स्टड्स को चुनें। साथ ही प्लंप हील्स के साथ लुक को कंप्लीट करें।

इसी के साथ अगर आपको विंटर वियर ड्रेस के ये डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को लाइक करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक पहुंचाए और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : amazon, nykaa, cilory, globalrepublic

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP