अपनी इंगेजमेंट लुक के लिए ट्राई करें ब्राइडल गाउन के ये लेटेस्ट डिजाइंस

अपनी सगाई के लिए गाउन चुनते समय आपको सबसे पहले अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

engagement gown for bride in hindi

हमारे लिए शादी का दिन का दिन सबसे खास होता है और इस दिन के लिए हम अनगिनत तरह की तैयारियां भी करते हैं। बात अगर शादी से पहले होने वाले फंक्शन यानी इंगेजमेंट सेरेमनी की करें तो अक्सर हम और आप इस दिन गाउन पहनना पसंद करते हैं। वहीं आजकल गाउन के भी नए से नए डिजाइन मार्केट में नजर आ रहे हैं।

कई बार आप और हम अपने लिए सही तरह की ऑउटफिट चुनते समय काफी कंफ्यूज नजर आते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गाउन के लेटेस्ट डिजाइंस जिन्हें कैरी कर आप दिखेंगी अप्सरा सी खूबसूरत। साथ ही बताने वाले हैं उससे स्टाइलिंग टिप।

स्टोन वर्क ऑर्गेंजा गाउन

stone work gown

आजकल इस तरह का ऑर्गेंजा गाउन काफी चलन में हैं। इसमें स्टोन वर्क किया गया है। बता दें कि अगर आपका बॉडी टाइप थोड़ा भारी यानी कि आप अगर प्लस साइज हैं तो इस तरह का गाउन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। वैसे तो ये एक डिजाइनर गाउन है, लेकिन आप इस तरह का गाउन आप लोकल डिजाइनर की मदद से भी बनवा सकती हैं।(ब्राइडल लहंगे को करें रीयूज)

HZ Tip : ऐसे गाउन के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल चुनें। साथ ही उसे सजाने के लिए जरकन वर्क वाली हेयर एक्सेसरीज को चुनें।इसे भी पढ़ें :क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे

ऑफ शोल्डर रफल डिजाइन गाउन

off shoulder gown

अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके का नेट गाउन के साथ रफल शोल्डर डिजाइन गाउन चुन सकती हैं। बता दें कि अगर आपका कद कम है तो इस तरीके का गाउन आप चुनें। साथ ही ऐसे गाउन के सतह आप मेकअप के लिए सॉफ्ट कलर पैलेट को ही चुनें। ज्वेलरी के लिए पर्ल स्टड्स को चुन सकती हैं।

HZ Tip : इस तरीके के गाउन के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही मेकअप के लिए आप चाहे तो ग्लॉसी लुक को चुन सकती हैं।(ब्राइडल दुपट्टे के लिए टिप्स)इसे भी पढ़ें :अपने वेडिंग रिसेप्‍शन पर साड़ी पहनने के इन तरीकों को अपनाएं और सबका अटेंशन पाएं

फ्लेयर्ड नेट गाउन

flared gown

अगर आपका बॉडी टाइप स्किनी है तो आप ऐसे गाउन को चुनें और फ्लेयर के लिए नेट की स्लीव्स का इस्तेमाल करें। साथ ही ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप को न्यूट्रल रखें और ज्वेलरी को भी मिनिमल ही रखें ताकि आपका लुक क्लासी नजर आए।

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप बालों के लिए ओपन हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही उसे किसी भी मैचिंग हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। इसके अलावा आप चाहे तो ज्वेलरी के लिए आप डायमंड नेकलेस को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये अपनी इंगेजमेंट के लिए गाउन के लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : koskii, azafashions, meenabazaar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP