कटदाना वर्क है एवरग्रीन, देखें इसके लेटेस्ट ऑउटफिट डिजाइन और जानें स्टाइल करने का तरीका

अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही आप अपने लिए ऑउटफिट को चुनें ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

cutdana work outfit designs

स्टाइलिश दिखना आप और हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम और आप कई तरह से अपने लुक को कस्टमाइज भी करते हैं। बात अगर एवरग्रीन फैशन की करें तो कटदाना वर्क हमेशा चलन में रहता है। कटदाना वर्क बीड्स को धागे की मदद से फैब्रिक के ऊपर सिया जाता है। बता दें कि इसके लिए बारीक वाले बीड्स का इस्तेमाल किया जाता है। देखने में यह डिजाइन बेहद क्लासी लुक देता है।

अगर आप भी कटदाना वर्क इस वेडिंग सीजन के लिए ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से कटदाना डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही दिखाएंगे कटदाना वर्क ऑउटफिट के कुछ एवरग्रीन डिजाइन।

रफल लहंगा

ruffle lehenga cutdana work

ब्लाउज पर कटदाना वर्क काफी क्लासी लुक दे रहा है। बता दें कि अगर आपका कद कम है तो इस तरीके के ऑउटफिट आप पर खूब खिलेंगे। साथ ही इस तरह का डिजाइन खासकर युवा पीढ़ी को पसंद आता है। बता दें कि इस तरीके का गाउन आपको कस्टमाइज करवाने के बाद करीब 2000 से 3000 रुपये तक का मिल जाएगा।

HZ Tip : रफल ऑउटफिट के साथ आप मेकअप को न्यूड ही रखें। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।(शरारा के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :रश्मिका मंदाना के ये बेमिसाल लुक्स आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

हैवी लहंगा

cutdana work lehenga

आजकल इस तरह का डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह का लहंगा हर तरह के बॉडी टाइप पर खिलकर नजर आता है। बता दें इस तरह का लहंगा लोकल टेलर की मदद से सिलवाने पर आपको करीब 4000 रुपये तक का पड़ जाएगा।

HZ Tip : आजकल ऐसे लहंगे को ब्राइडल वियर के लिए भी चुना जा रहा है। बता दें कि इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही उसे लाल रंग के गुलाब की मदद से सजाएं।(पाकिस्तानी शरारा सूट के डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :इस वेडिंग सीजन ट्राई करें शरारा सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस

नेट साड़ी

net saree cutdana

ऐसा फ्लोरल डिजाइन के साथ पल्ले में कटदाना वर्क हर उम्र के बॉडी टाइप पर बेस्ट नजर आता है। ऐसी साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें। बता दें कि ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि कटदाना वर्क खासकर नेट फैब्रिक पर बेहद खूबसूरत नजर आता है।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर सस्टाइल को चुनें ताकि आपका लुक क्लासी नजर आए। साथ ही ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स को चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए कटदाना ऑउटफिट के लेटेस्ट के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Kalkifashion, perniasshoppopupshop, roopvatikadesign

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP