अगर सबसे स्टाइलिश और सिंपल फैशन ट्रेंड की बात की जाए, तो जहन में सबसे पहला नाम कुर्ती और पजामी का ही आएगा। आजकल तो महिलाएं कुर्ती को और भी कई तरह के बॉटम्स के साथ क्लब करके पहनती हैं। इसलिए कुर्ती की डिजाइन में हर दिन बहुत सारे एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते हैं। सबसे ज्यादा नए-नए बदलाव कुर्ती की नेकलाइन और स्लीव्स में देखने को मिलते हैं। नेकलाइन की डिजाइंस तो हम आपको पहले भी कई बार दिखा चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कुर्ती की स्लीव्स की डिजाइन कैसी होनी चाहिए, खासतौर पर जब बाजुएं मोटी होती हैं, तो कुर्ती की स्लीव्स की डिजाइन का चुनाव भी सोच समझ कर करें।
चलिए आज हम आपको कुर्ती की कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जो बजुओं के फैट को छुपा देंगी।
बेल स्लीव्स
बेल स्लीव्स आज से नहीं बल्कि काफी समय से ट्रेंड में हैं और इनकी स्टाइल में हमेशा से ही बदलाव देखे जा रहे हैं। यह स्लीव्स वैसे तो वेस्टर्न फैशन को रिप्रेजेंट करती हैं, मगर एथनिक आउटफिट्स में भी इस स्टाइल को शामिल किया जा रहा है। इन स्लीव्स की खासियत होती है कि नीचे से यह रफल स्टाइल में होती हैं, जिससे बाजुओं में ऐसे इल्यूजन क्रिएट होता है कि वह पतली नजर आती हैं और लोगों का सारा ध्यान रफल्स की ओर चला जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: जींस के साथ ट्राई करें स्टाइलिश नेक डिजाइन की ये ट्रेंडी कुर्तियां
कटवर्क स्लीव्स
कटवर्क स्लीव्स का फैशन भी पुराना है। मगर इसका क्रेज महिलाओं में जरा भी कम नहीं हुआ है। दरअसल कटवर्क ट्रेंड की शुरुआत नेकलाइन से हुई थी, मगर अब इसे स्लीव्स में भी देखा जा रहा है। ऐसे में कटवर्क में कई नई डिजाइंस आ रही हैं। कटवर्क स्लीव्स में भी सारा ध्यान नेटवर्क ही अपनी ओर केंद्रित कर लेता है। ऐसे में मोटी बाजू भी पतली नजर आने लग जाती हैं।
कोल्ड शोल्डर स्लीव्स
कोल्ड शोल्डर स्लीव्स भी वेस्टर्न स्टाइल का हिस्सा है मगर, कुर्ती की स्लीव्स में इसे खूब देखा जा रहा है। कोल्ड शोल्डर में भी आपको बहुत सारी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी, मगर इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ का कम से कम हिस्सा ही स्लीव्स के बाहर नजर आए। कोल्ड शोल्डर स्लीव्स में आप डोरी स्टाइल या फिर बटन भी लगवा सकती हैं।
यदि आपको यह स्टाइल टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों