फेमस टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को तो सभी जानते हैं। श्रद्धा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जल्दी श्रद्धा शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। श्रद्धा का मेहंदी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अगर आप भी जल्दी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, तो आप श्रद्धा आर्या के गेटअप से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
तो चलिए देखते हैं श्रद्धा का मेहंदी लुक और लेते हैं कुछ फैशन टिप्स-
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के 10 एथनिक लुक्स
View this post on Instagram
श्रद्धा का लहंगा
वेडिंग से पहले भी कई सारे कार्यक्रम होते हैं। इन सभी फंक्शन में अलग दिखने की ख्वाहिश हर ब्राइड की होती है। मार्केट में भी हर फंक्शन के लिए अलग ब्राइडल आउटफिट आप को मिल जाएगा। एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी अपने मेहंदी के फंक्शन में बेहद खूबसूरत लहंगा कैरी किया। श्रद्धा ने अपने मेहंदी के फंक्शन में मल्टी कलर का लहंगा पहना, जिसमें में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। श्रद्धा का लहंगा फैशन ब्रांड 'नीरू इंडियन एथनिक' लेबल का है।
सिल्क फैब्रिक का यह कलीदार लहंगा आप भी अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं। आमतौर पर देखा गया है कि दुल्हन अपनी मेहंदी के फंक्शन में पीले या फिर हरे रंग का आउटफिट पहनना पसंद करती है। मगर श्रद्धा ने पर्पल, येलो और ग्रीन शेड का लहंगा पहना, जो उन्हें काफी अच्छा और अलग लुक दे रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: अपने भारी लहंगे के वजन को इस तरह करें कम
View this post on Instagram
लहंगे के साथ आप भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप अपनी पसंद के कलर्स को मिक्स करके अपने लिए ऐसा ही एक कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं। आपको बता दें कि जितनी अधिक कली का लहंगा आप पहनेंगी वह उतना ही घेरदार होगा। अगर आप बहुत अधिक पतली हैं तो अधिक कली वाला लहंगा आप पर अच्छा लगेगा अगर आप प्लस साइज हैं या फिर आपकी कमर हैवी है तो आपको कम कलीदार या फिर ए-लाइन लहंगे का चुनाव करना चाहिए।
View this post on Instagram
श्रद्धा की ज्वेलरी
श्रद्धा ने कुंदन वर्क वाला मल्टी लेयर हार पहना है। आपको बता दें कि श्रद्धा का हार उनके ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन को बहुत खूबसूरती से कवर कर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हार उनके ब्लाउज का ही हिस्सा है।
इस तरह की डिजाइनर ज्वेलरी आपको भी बाजार में मिल जाएगी। आजकल कुंदन, पर्ल, सिल्वर और स्टोन ज्वेलरी काफी चलन में हैं और इसमें आपको अच्छे ब्राइडल सेट भी मिल जाएंगे।
श्रद्धा का मेकअप
मेकअप की बात करें तो श्रद्धा ने अपने मेहंदी लुक के लिए मिनिमल मेकअप का चुनाव किया। इस तरह का मेकअप आप तब करें जब आपने डार्क और मल्टी शेड्स का आउटफिट पहन रखा हो। अगर आपने लाइट शेड का आउटफिट पहना है तो डार्क मेकअप किया जा सकता है। दिन के फंक्शन के लिए भी मिनिमल मेकअप अच्छा रहता है। इस तरह के मेकअप के लिए आपको पेस्टल कलर पैलट का चुनाव करना चाहिए।
Recommended Video
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों