स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं है। वहीं बदलते दौर में साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में कई तरीके के डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल किया जाता है। सेलेब्रिटी लुक की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस कृति खरबंदा के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
ब्लाउज के डिजाइन को चुनने के लिए बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कृति खरबंदा के पहनें हुए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
View this post on Instagram
बैकलेस नेकलाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके से आप हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप गले में ज्वेलरी को न पहने और बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को ट्राई करें। अगर आपकी ब्रेस्ट साइज हैवी है तो इस तरह के ब्लाउज की डोरी आप थोड़ी चौड़ी बनवाएं ताकि आप कम्फ़र्टेबल होकर इसे पहन पाए। आप चाहे तो ब्रा की जगह ब्लाउज में ही कप्स को लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Isha Ambani Blouse Designs: ईशा अंबानी के पहनें इन ब्लाउज डिजाइंस को इन तरीकों से करें री-क्रिएट
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
हैवी आर्म को छुपाना चाहती हैं तो इस तरह की डीप स्वीटहार्ट नेक लाइन वाले फुल स्लीव्स के ब्लाउज को पहन सकती हैं। स्वीटहार्ट के आलावा आप वी-नेक में भी नेकलाइन बनवा सकती हैं। वहीं इस तरह के नेकलाइन में आपकी ब्रेस्ट का साइज कम नजर आएगा और बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में मदद मिलेगी। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Dori Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज के ये डिजाइंस हैं नए और स्टाइलिश, देखें तस्वीरें
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
बोल्ड और स्टाइलिश लुक में साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस तरीके से आप ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ब्रा पहनना अवॉयड ही करें और निप्पल कवर या टेप का इस्तेमाल करके ब्रेस्ट को सही शेप दें। आपको इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे।
अगर कृति खरबंदा के पहनें हुए ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों