पिछले साल शो ‘तू आशिक़ी’ में दिखाई दीं क्रिसन बरेटो को ना कि सिर्फ उनके अभिनय बल्कि उनके स्टाइल और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। खुद क्रिसन कहती हैं कि वो खुद भी अपने लुक्स पर बहुत ध्यान देती हैं। अपनी स्किन और अपने स्टाइल को लेकर वो बहुत सजग रहती हैं। उनका मानना है कि आपको हमेशा प्रेजेंटेबल रहना चाहिए, ज़िन्दगी को कभी भी कैसे भी मौके सामने रख देने की आदत है और ध्यान रहे कि पहला इम्प्रेशन सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है।
क्रिसन कहती हैं कि वो खुद ही अपने आपको स्टाइल करती है क्यूंकि आप खुद को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। आप पर क्या अच्छा लगेगा क्या नहीं इसे आप ज्यादा अच्छी तरह जानते हैं। क्रिसन ने हमसे अपने वार्डरॉब की डिटेल्स भी शेयर की, अपने फेवरेट आउटफिट से लेकर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में भी बात की, आइये जानते हैं।
क्रिसन कहती हैं कि अपने आपको स्टाइल करना है तो अपनी पसंद के अनुसार करो, न कि दूसरों को देखकर या उनकी बातें सुनकर। मेरे लिए स्टाइल वही है जो मुझे पसंद है। मुझे इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के कपड़े पसंद है। यह सबा कुछ वेन्यु पर डीसाइड होता है, मैं जहां जा रही हूँ उस हिसाब से कपड़ों का चयन करती हूँ। जब हमने उनसे आइडल रेड कारपेट लुक के बारे में पुछा तो क्रिसन ने कहा कि उन्हें फ्लोर लेंथ वाले गाउन भी बहुत पसंद है और रेड कारपेट के अलावा इसे कैरी करने की कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती।
क्रिसन कहती है कि वैसे तो अपने आपको स्टाइल करने में मैं कोई कमी नहीं छोड़ती मगर, ज्वेलरीज़ के साथ मेरी पुरानी दुश्मनी है। जब मैं छोटी थी तो मुझे गोल्ड इयरिंग पहनाई गई थी, मैंने वो खो दी थी और उस वजह से मुझे बहुत डांट भी पड़ी थी। ना चाहते हुए भी, आज भी मुझसे ज्वेलरीज़ खो जाती है। खासकर अंगूठियाँ, मुझे आदत है कि मैं उन्हें उँगलियों से निकाल कर यहाँ वहां रख देती हूँ और भूल जाती हूँ। एअरिंग्स के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है। इसलिए मैं अब ज्वेलरीज़ बहुत कम पहनती हूं
क्रिसन ने बताया कि उनके वार्डरॉब में ब्लैक, व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के कई सारे कपड़े हैं। उन्हें बूट्स और हील्स का बहुत शौक है। जब भी घर निकलती हैं तो पूरे मेकअप के साथ निकलती हैं और कभी कहीं जाने के लिए लेट हो जाती हैं तो कम से कम काजल और लिपस्टिक ज़रूर लगाती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।