herzindagi
image

Festive Jewellery Styling Tips: फेस्टिवल सीजन में लुक को नया टच, मार्केट से खरीदें ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइंस

 फेस्टिवल सीजन में आप अच्छा दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए ट्रेंडी ज्वेलरी को खरीदें। इससे आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर दिखेंगी। बस आपको सही डिजाइन वाली ज्वेलरी को चूज करना है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 18:41 IST

फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर कोई त्योहारों की शॉपिंग करना शुरू कर देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी को पसंद होता है कि वो त्योहार पर अच्छा नजर आए। महिलाएं अक्सर अपने लिए कपड़ों की शॉपिंग सबसे पहले करती हैं। लेकिन इस बार आप ज्वेलरी को खरीदें। ट्रेंडी ज्वेलरी पहनकर आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की ज्वेलरी पहनकर आप अच्छी लगेंगी।

पर्ल डिजाइन वाला सेट फेस्टिवल सीजन में करें वियर

फेस्टिवल सीजन में अक्सर हम हैवी डिजाइन वाले कपड़े पहनते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्वेलरी को सिंपल और एलिगेंट वियर करें। इसके लिए आप पर्ल डिजाइन वाले सेट को वियर करें। फोटो में नजर आने वाले सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इस तरह के सेट को आप चिकनकारी वर्क वाली साड़ी या सूट के साथ पहनेंगी, तो आप अच्छी नजर आएंगी। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। मार्केट में आपको यह आसानी से मिल जाएगा।

pearl jewellery (4)

हैवी डिजाइन वाले इयररिंग्स को फेस्टिवल सीजन में करें वियर

अगर लुक को क्रिएटिव बनाना है, तो ऐसे में आप सेट को न लेकर आप इयररिंग्स को खरीदकर भी वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको अलग-अलग ट्रेंडी डिजाइन वाले इयररिंग्स मिल जाएंगे। इसमें आप पर्ल और स्टोन वर्क दोनों डिजाइन को खरीद सकती हैं। इसकी लटकन भी आपको पर्ल डिजाइन में मिलेगी। इससे इयररिंग्स डिजाइंस को लहंगा, सूट या साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसे आपको बस अलग से खरीदना होगा।

Earrings ideas (3)

इसे भी पढें: Necklace Design: स्कर्ट सेट के साथ स्टाइल करें नेकलेस सेट, इन 3 डिजाइंस पर डालें नजर

लॉन्ग नेकलेस सेट को फेस्टिवल सीजन में करें वियर

साड़ी लुक सुंदर लगेगा। जब आप त्योहार के मौके पर फोटो में नजर आने वाले नेकलेस सेट को वियर करेंगी। इससे लुक काफी क्रिएटिव और अच्छा नजर आएगा। इस तरह के नेकलेस सेट में आपको सिंपल डोरी में हैवी डिजाइन वाला पेंडेंट मिलेगा। इसी के साथ आपको इयररिंग्स थोड़े बड़े डिजाइन में मिलेंगे। इससे सेट काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट से जाकर आप इसे खरीदकर वियर कर सकती हैं।

Long necklace (2)

इसे भी पढ़ें: कॉलर टॉप के साथ स्टाइल करें चोकर नेकलेस सेट, देखें डिजाइंस

फेस्टिवल सीजन में वियर करें ये ट्रेंडी ज्वेलरी। इससे आपका लुक काफी क्रिएटिव और अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आप अट्रैक्टिव नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आप आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।