हर बच्चा भगवान का रूप होता है, लेकिन जन्माष्टमी और भी कैसे कई मौकों पर हम अक्सर अपने बच्चों को तरह-तरह के कॉस्टयूम पहनाते हैं। ठीक इसी तरह से जन्माष्टमी के मौके पर हम अपने बच्चों को नन्हे कान्हा जी के जैसे दिखने वाले कपड़े पहनाते हैं।
बच्चों का वो रूप हर माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं भगवान श्री कृष्णा के कुछ खूबसूरत से आउटफिट जिन्हें आप इस जन्माष्टमी के मौके पर अपने बच्चों को पहना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इस लुक को क्रिएट करने के लिए कुछ जरूरी बातें।
प्रिंटेड डिजाइन श्री कृष्णा आउटफिट (Krishna Outfit For Kids)
अगर आप श्री कृष्णा की बनी तस्वीर वाली आउटफिट अपने बच्चे को पहनाना चाहते हैं तो इस तरह का प्रिंटेड डिजाइन आपके लिए बेहद खास रहेगा। इसके लिए आप येलो कलर के आउटफीट को चुन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप लाल रंग के मुकुट को पहना सकती हैं।
अंगरखा डिजाइन श्री कृष्णा आउटफिट (Janmashtami Outfit For Kids)
श्री कृष्णा आउटफिट में अंगरखा डिजाइन की आउटफिट बेहद पसंद की जाती है। वहीं इसके साथ आप धोती को पहना सकती है। धोती के लिए आप रेडीमेड डिजाइन को ही चुनें ताकि बच्चे इसे ज्यादा समय के लिए आसानी से पहन सकें।इसे भी पढ़ें :जन्माष्टमी पर स्टाइल करें पेस्टल कलर की ये एथनिक ड्रेसेज, दिखेंगी लाजवाब
श्री कृष्णा लुक को क्रिएट करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
- बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है तो कपड़े खरीदते समय स्किन फ्रेंडली फैब्रिक को ही चुनें।
- ज्यादा भारी डिजाइन या पैटर्न के कपड़ों को बच्चों से दूर ही रखें अन्यथा वे कपड़ों के वजन के कारण परेशान नजर आने लगेंगे।
- लुक को कम्प्लीट करने के लिए अक्सर हम मेकअप की सहायता लेते हैं, लेकिन बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है तो आप उनपर केमिकल से भरे मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाना अवॉयड ही करें।
- श्री कृष्णा लुक को कम्प्लीट करने के लिए अक्सर हम मुकुट, बांसुरी जैसी कई चीजें बच्चों के हाथों में पकड़ा देते हैं, लेकिन आप जितना हो सके इन सभी चीजों को अवॉयड ही करें और केवल जरूरी चीजें ही लुक को कम्प्लीट करने के लिए चुनें।
- धोती के लिए रेडीमेड डिजाइन ही चुनें और ज्यादा ताम-झाम से बचें।
अगर आपको अपने बच्चों को इस जन्माष्टमी के मौके पर नन्हे कान्हा जी बनाने के लिए आउटफिट्स के डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Flipkart, Amazon, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों