यह तो हम सभी जानती हैं कि आपके लुक में सिर्फ आउटफिट या मेकअप का ही अहम् रोल नहीं होता, बल्कि आपका हेयरस्टाइल भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। अगर आपने एक स्टाइलिश आउटफिट पहना है, लेकिन हेयर्स को सही तरह से स्टाइल नहीं किया हो तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। वैसे तो बालों को स्टाइल करने के लिए कई तरह के हेयरस्टाइल्स मौजूद हैं। लेकिन हर हेयरस्टाइल हर महिला पर अच्छा नहीं लगता।
जिस तरह मेकअप करते हुए कलर्स को डिसाइड करने से पहले आप अपने स्किन टोन पर फोकस करती हैं, ठीक उसी तरह बालों को स्टाइल करने से पहले आपको अपने फेस शेप पर गौर करना चाहिए। मसलन, अगर आपका राउंड फेस है तो आपको ऐसे हेयरस्टाइल को चुनना चाहिए, जिससे आपका चेहरा थोड़ा लंबा लगे और चेहरे का गोलाकार कम नजर आए।
इसी तरह अगर आपका फेस शेप ओवल है तो आप कई तरह के हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो ओवल फेस शेप के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: अपनी ड्रेस को खास बनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह बनाएं हेयरस्टाइल
ओवल फेस शेप पर ओपन हेयर लुक काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी ओपन हेयर रखना चाहती हैं और बालों में एक वाल्यूम या बाउंस चाहती हैं तो ऐसे में आप बालों को सेंटर पार्टिंग करके हल्का वेव्स लुक दे सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आप ऑफिस के लिए, किसी प्रोफेशनल मीटिंग के लिए या फिर डे टाइम में आउटिंग के लिए एक सटल लेकिन गार्जियस लुक चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल भी ट्राई किया जा सकता है। इसके लिए आप बालों की सेंटर पार्टिंग करके हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट लुक दें। यह आपको एक प्रोफेशनल लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें: हेयर पार्टिंग को स्विच करते रहने से मिलते हैं यह जबरदस्त लाभ, जानकर दंग रह जाएंगी आप
वैसे तो ओवल फेस शेप पहले ही लंबा व पतला लगता है। लेकिन अगर आप फिर भी अपने फेस की हाइट को थोड़ा बढ़ाना चाहती हैं या फिर उसे अधिक लंबा दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाई पोनीटेल बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल देखने में भले ही सिंपल लगे, लेकिन आपको एक स्टाइलिश ट्विस्ट देता है।
यह भी एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे ओवल फेस शेप की महिलाएं बिना झिझक के बना सकती हैं। यह फेस को लंबा दिखाए बिना आपके बालों को एक स्टाइलिश लुक देते हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके पोनीटेल बनाएं।
अगर आप बालों में वाल्यूम चाहती हैं तो ऐसे में आप पोनीटेल बनाकर उसे हल्का वेव्स लुक दे सकती हैं। वहीं आप फ्रंट से थोड़े बाल छोड़कर बैंग्स लुक दें। यह आपके फेस की हाइट को थोड़ा कम दिखाते हैं।
ओवल फेस शेप की सबसे अच्छी खासियत यह होती है कि वह कई तरह के हेयरस्टाइल्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं और उन पर बहुत से हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं। अगर आपको लूज ओपन हेयर्स रखने में परेशानी होती हैं तो आप बन हेयरस्टाइल भी बना सकती है। आप हाई बन से लेकर लो बन, ब्रेडेड बन से लेकर मैसी बन कई तरह के बन को बना सकती हैं। यह देखने में बेहद ब्यूटीफुल लगता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।