ज्वैलरी के प्रति हर महिला का एक खासा जुड़ाव होता है। इसलिए महिलाएं डायमंड से लेकर गोल्ड व इमीटेश्रान ज्वैलरी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती है। जहां एक ओर ज्वैलरी आपके लुक्स को स्पाइस अप करती है, वहीं दूसरी ओर इनकी सही तरह से केयर करना भी उतना ही जरूरी है। अगर इन पर सही तरह से ध्यान ना दिया जाए तो इनकी चमक पुरानी हो जाती है, साथ ही इन्हें पहनने का मन नहीं करता। इतना ही नहीं, कई बार लापरवाही के कारण आपको अपनी ज्वैलरी से संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मसलन, आपने अपनी चेन पहनने के लिए निकाली, लेकिन वह बुरी तरह उलझी हुई हो तो ऐसे में सुलझाने के चक्कर में वह कई बार टूट जाती है। इतना ही नहीं, कई बार ज्वैलरी को सही तरह से स्टोर ना करने की स्थिति में भी वह जल्दी पुरानी व बेकार हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन ज्वैलरी हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ज्वैलरी को स्टोर करने से लेकर उसकी केयर अच्छी तरह कर सकती हैं-
अगर चेन में लग जाए गांठ
चेन को रखने पर उसमें गांठ लग जाना एक बेहद आम समस्या है। इसे सुलझाने में काफी वक्त लग जाता है। वहीं अगर आपकी चेन नाजुक है तो उसके टूटने का भी डर बना रहता है। ऐसे में आप बेबी पाउडर की मदद ले सकती हैं। बस आप थोड़ा सा बेबी पाउडर चेन के उपर स्प्रिंकल करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप बहुत अधिक बेबी पाउडर ना छिड़कें। इसके बाद आप पिन की मदद से बेहद आसानी से चेन को सुलझा पाएंगी।
इसे भी पढ़ें:ट्रैंड में है चांदी की ज्वैलरी, कई हैं स्किन बेनिफिट्स और मिथ
पुरानी चीजों की लें मदद
अमूमन महिलाएं शौक में कई सारी ज्वैलरी तो खरीद लेती हैं, लेकिन फिर उन्हें सही तरह से रखना भी एक समस्या बन जाता है। अगर ज्वैलरी को सही तरह से स्टोर ना किया जाए तो ना सिर्फ उनकी चमक पुरानी हो जाती है, बल्कि कई बार ईयररिंग्स आदि का पेयर भी खो जाता है। हालांकि इसके लिए आपको अलग से मार्केट से ज्वैलरी स्टोरेज बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं है। आप पुरानी चीजों की मदद से ही ज्वैलरी को बेहतरीन तरीके से स्टोर कर सकती हैं। मसलन, पुराने बटन को आप स्टड रखने के लिए यूज करें। इसी तरह ईयररिंग्स व चेन आदि रखने के लिए आईसक्यूब ट्रे का सहारा लिया जा सकता है।
केचप से करें सिल्वर ज्वैलरी क्लीन
हम सभी अपने एसेसरीज वार्डरोब में चांदी की ज्वैलरी को जगह जरूर देती हैं। लेकिन एक समय के बाद चांदी की ज्वैलरी पुरानी नजर आने लगती है। उसके बाद आप उसे शायद ही पहनती हों या फिर आप बाजार में उसे साफ करवाती हों। लेकिन आपको ज्वैलर्स के पास उसे क्लीन करवाने या फिर आपको महंगी पॉलिश खरीदने के लिए पैसे बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है। आपकी किचन में ही इसका क्लीन एजेंट मौजूद है। जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन केचप की मदद से आप अपनी सिल्वर ज्वैलरी को बेहद आसानी से चमका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:आपकी कीमती और अनमोल ज्वैलरी नहीं होगी खराब अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान
इनसे बनाएं दूरी
कुछ महिलाओं की ज्वैलरी बेहद जल्द पुरानी नजर आती है, क्योंकि वह उसे सही तरह से कैरी नहीं करतीं। ऐसे में आपको इस हैक के बारे में पता होना चाहिए। अगर आपको परफ्यूम लगाना है तो हमेशा ज्वैलरी पहनने से पहले ही अप्लाई करें। दरअसल, पसीना और परफ्यूम ज्वैलरी की चमक को फीका करते हैं। इसलिए जहां तक हो सके, इनसे अपनी ज्वैलरी को दूर ही रखना चाहिए।(इसे भी पढ़ें: ब्राइडल ज्वैलरी इस तरह करें केयर)
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों