herzindagi
Katrina Kaif and Isabelle Kaif big

ब्राइट्स टुडे के कवर पर ब्राइडल लुक में इसाबेल कैफ के साथ दिखी कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ और इसाबेल कैफ दोनों ने एक साथ ब्राइड्स टुडे मैगजीन के अप्रैल अंक पर दिखी। दोनों ब्राइडल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-02, 15:30 IST

कैटरीना कैफ और इसाबेल कैफ दोनों ने एक साथ ब्राइड्स टुडे मैगजीन के अप्रैल अंक पर दिखी। दोनों ब्राइडल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ही बहनों ने इसमें तरुण तहलियानी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हैं। जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए फोटोशूट की फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी बहन इसाबेल भी नजर आ रही हैं, वह दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों ही ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं और दोनों ने यह फोटोशूट ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लिए किया है।

बहुत सुंदर लग रही हैं दोनों

हैवी सेक्विन गोल्‍डन ब्‍लाडज के साथ हाई वेस्‍ट गोल्‍डन स्‍कर्ट जिसपर कलरफूल फ्लोरल प्रिंट और गोल्‍डन काम किया हुआ है। इस ड्रेस में कैटरीना बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। गोल्‍डन अंडरटोन मेकअप के साथ न्‍यूड लिप्‍स, साइड पार्ट किये हुए लहराते बाल और हैवी ज्‍वैलरी उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही हैं। कैटरीना की छोटी बहन इसाबेला कैफ, भी तरूण तहलियानी के आउटफिट में खूबसूरत और फ्रेश लग रही हैं। उन्‍होंने गोल्‍डन कलर की फूल स्लिव की फ्लोर लंथ ड्रेस पहनी हैं।

Katrina Kaif and Isabelle Kaif Inside

Read more: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं

इस बीच, इसाबेल ने अमेरिका में एक प्रतिष्ठित फिल्म स्कूल में अभिनय की ट्रेनिंग ली है। यह पहले बताया गया था कि कैटरीना अपनी पहली फिल्म का निर्माण कर रही हैं।

हालांकि, बाद में कैटरीना ने कहा था, "यह उनके लिए सबसे खराब कदम होगा क्योंकि इसमें कोई भी सच्‍चाई नहीं है। मैं एक अभिनेत्री हूं, निर्माता नहीं हूं। उसे अपने पैरो पर खड़ा होना चाहिए। और अगर मैं प्रोडक्‍शन में आती भी हूं तो मेरे पास करन जौहर या रमेश तौरानी जैसे दिग्‍गजों की तरह अनुभव या विशेषज्ञता नहीं है। ये ऐसे कनेक्‍शन है जिन्‍हें मैने हासिल किया है और ये वह लोग हैं जिनके साथ मैं बातचीत कर रही हूं। मैं अपनी बहन के बहुत सारे ऑडिशन टेप आदी को भेजे हैं। मैं शनू शर्मा के संपर्क में हूं। मैं इसे स्‍टेप बाई स्‍टेप ले रही हूं। मेरा मानना हैं कि अगर आप सही तरीके से किसी की हेल्‍प नहीं करते हैं तो आप उसे विफल करने के लिए सेट कर रहे हैं।'' 

 

We get the two Kaif sisters together for the first time ever, look what unfolds at the making of this #BridesTodayIn cover with @katrinakaif & @isakaif . All clothing: @taruntahiliani All Jewellery: @gemfields Editor: @nupurmehta18 Photographer #TarunVishwa Fashion editor @ayeshaaminnigam Hair and make up (For #IsabelleKaif) @florianhurelmakeupandhair @akgunmanisali Hair and Make up (For #KatrinaKaif) @yiannitsapatori @mickeycontractor Production: @ikp.insta Flowers @devikasakhuja Video by @ishanzaka . . . .

A post shared by Brides Today (@bridestodayin) onMar 31, 2018 at 11:44pm PDT

कैटरीना ने मैगजीन के कवर फोटो को और एक इंसाइड पिक को शेयर किया है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं लिखा है। कैटरीना आजकल आनन्‍द एल राई की फिल्‍म जीरो की शूटिंग कर रही हैं। जीरो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं और 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज करने की उम्मीद है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।