कैटरीना कैफ और इसाबेल कैफ दोनों ने एक साथ ब्राइड्स टुडे मैगजीन के अप्रैल अंक पर दिखी। दोनों ब्राइडल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ही बहनों ने इसमें तरुण तहलियानी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हैं। जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए फोटोशूट की फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी बहन इसाबेल भी नजर आ रही हैं, वह दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों ही ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं और दोनों ने यह फोटोशूट ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लिए किया है।
बहुत सुंदर लग रही हैं दोनों
हैवी सेक्विन गोल्डन ब्लाडज के साथ हाई वेस्ट गोल्डन स्कर्ट जिसपर कलरफूल फ्लोरल प्रिंट और गोल्डन काम किया हुआ है। इस ड्रेस में कैटरीना बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। गोल्डन अंडरटोन मेकअप के साथ न्यूड लिप्स, साइड पार्ट किये हुए लहराते बाल और हैवी ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही हैं। कैटरीना की छोटी बहन इसाबेला कैफ, भी तरूण तहलियानी के आउटफिट में खूबसूरत और फ्रेश लग रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर की फूल स्लिव की फ्लोर लंथ ड्रेस पहनी हैं।
Read more: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं
इस बीच, इसाबेल ने अमेरिका में एक प्रतिष्ठित फिल्म स्कूल में अभिनय की ट्रेनिंग ली है। यह पहले बताया गया था कि कैटरीना अपनी पहली फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
हालांकि, बाद में कैटरीना ने कहा था, "यह उनके लिए सबसे खराब कदम होगा क्योंकि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। मैं एक अभिनेत्री हूं, निर्माता नहीं हूं। उसे अपने पैरो पर खड़ा होना चाहिए। और अगर मैं प्रोडक्शन में आती भी हूं तो मेरे पास करन जौहर या रमेश तौरानी जैसे दिग्गजों की तरह अनुभव या विशेषज्ञता नहीं है। ये ऐसे कनेक्शन है जिन्हें मैने हासिल किया है और ये वह लोग हैं जिनके साथ मैं बातचीत कर रही हूं। मैं अपनी बहन के बहुत सारे ऑडिशन टेप आदी को भेजे हैं। मैं शनू शर्मा के संपर्क में हूं। मैं इसे स्टेप बाई स्टेप ले रही हूं। मेरा मानना हैं कि अगर आप सही तरीके से किसी की हेल्प नहीं करते हैं तो आप उसे विफल करने के लिए सेट कर रहे हैं।''
कैटरीना ने मैगजीन के कवर फोटो को और एक इंसाइड पिक को शेयर किया है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं लिखा है। कैटरीना आजकल आनन्द एल राई की फिल्म जीरो की शूटिंग कर रही हैं। जीरो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं और 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज करने की उम्मीद है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों