‘कसौटी जिंदगी की’ की पुरानी प्रेरणा श्वेता तिवारी की बेटी पलक के देखें फैशनेबल अंदाज

‘कसौटी जिंदगी की’ की पुरानी प्रेरणा श्वेता तिवारी भले ही इंडस्ट्री में पुरानी हो चुकी हों मगर, लोगों की नजर अब उनकी बेटी पलक के फैशनेबल अंदाज पर टिकी हुई हैं। आप भी देखें तस्वीरें। 

Palak tiwari red hot look
एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का आइकॉनिक रोल प्‍ले कर चुकी श्‍वेता तिवारी को लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं। हालाकि वह अब किसी भी टीवी सीरियल पर नजर नहीं आ रही हैं मगर, लोगों की नजर अब उनसे हट कर उनकी बेटी पलक तिवारी पर अटक गई हैं। पलक अपनी मां श्‍वेता की ही तरह बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरत होने के साथ-साथ वह फैशन का भी अच्‍छा सेंस रखती हैं। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर वह हमेशा ही अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं। इन तस्‍वीरों को देख ही अंदाज लगाया जा सकता है कि वह टाउन में नई फैशनीस्‍टा बन चुकी हैं। आइए उनके फैशनेबल अंदाज की एक झलक देखें।

रेड हॉट लुक

पलक तिवरी की हालही में एक रेड हॉट आउटफिट में तस्‍वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। इस तस्‍वीर में पलक ने फैशन ब्रांड डूरीमुंबई का डिजाइन किया हुआ नेट फैब्रिक का रेड लहंगा पहना था। इस ड्रेस में वह काफी हॉट एंड सीजलिंग नजर आ रही थीं। पलक तिवारी अभी किसी भी टीवी सीरियल या फिर फिल्‍म में नजर नहीं आई हैं मगर, वह कई फैशन ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं।

Palak tiwari fashion diary

पलक तिवारी ग्‍लैमरस लुक

पलक तिवारी अपनी मां श्‍वेता तिवारी की तरह ही ग्‍लैमरस नजर आती हैं। वह एथनिक लुक में हों या वेस्‍टर्न आउटफिट में वह ग्‍लैमरस ही नजर आती हैं। बीते दिनों गोल्‍ड अवॉर्ड्स में उन्‍हें कलर फुल बस्‍टर और जेबा फैशन ब्रांड की स्लिट स्‍कर्ट में देखा गया था। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। डे पार्टी की लिए पलक तिवरी के इस लुक को आप भी अपना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Going To Party? SOTY 2 Actor Tara Sutaria Has Stylish Cues Up Her Sleeves

Palak tiwari ethnic look

कैजुअल लुक

अगर आपको कैजुअल आउटफिट में भी स्‍टाइलिश दिखना है तो आप पलक तिवारी से इंस्पिरेशन ले सकते हें। पलक की इंस्‍टाग्राम पर कई कैजुअल लुक की तस्‍वीरें मौजूद हैं। एक तस्‍वीर में उन्‍होंने ब्‍लैक अफगानी पैजामा पहना हुआ है और मिलैट्री ग्रीन कलर का कुर्ता पहना है। वह इस लुक में बेहद कूल नजर आ रही हैं।

Palak tiwari, shweta tiwari kasautii zindagii kay

एथनिक लुक

पलक तिवारी एथनिक लुक में अपनी मां श्‍वेता तिवारी की तरह ही बहुत ब्‍यूटिफुल नजर आती हैं। हालही में पलक ने ग्‍लोडन और पिंक कलर का लहंगा पहना था। एथनिक लुक में पलक बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वैसे आपको बता दें कि पलक तिवारी ब्रांड फ्रीक भी हैं और वह हमेशा ही इस बात ध्‍यान रखती हैं।

पलक के इसी अंदाज को ध्‍यान में रख कर उन्‍हें ‘कसौटी जिंदगी के 2’ प्रेरण का रोल ऑफर किया गया था मगर, वह फिलहाल एक्टिंग के लिए तैयार नहीं हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP