लास्ट मिनट पर शॉपिंग करना कभी भी अच्छा ऑप्शन नहीं साबित हो सकता है, लेकिन अगर आपको लास्ट मिनट पर कुछ नया ट्राई करना है, तब तो जुगाड़ ही काम आएगा। यकीनन करवा चौथ का व्रत रखना और पूजा करना एक अलग अनुभव होता है और इस दिन सजकर फोटो खिंचवाना भी अच्छा लगता है। ऐसे में यह भी जरूरी है कि आपके करवा चौथ के लुक में कोई कमी ना रह जाए। करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने लुक का खास ख्याल रखते हैं और अगर आपने अभी तक अपने लुक के बारे में नहीं सोचा है, तो आपके लिए हम कुछ लास्ट मिनट फैशन आइडियाज लेकर आए हैं।
आपकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस के किसी लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के आइडियाज हमेशा आपको पसंद आ सकते हैं।
हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी को करवा चौथ पर करें रीयूज
करवा चौथ पर रेड, पिंक और ऑरेंज कपड़ों को पहनने का चलन है, लेकिन आप अपने लुक को कुछ अलग भी कर सकती हैं। जिस तरह से रवीना टंडन ने अपने करवा चौथ लुक को ब्राइडल लुक की जगह कुछ अलग रखा था। आपके पास अगर कोई भी हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी है, तो आप उस साड़ी का इस्तेमाल इस दिन कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अपने करवा चौथ लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 टिप्स
क्या करें?
- साड़ी के साथ लुक को थोड़ा चेंज करने के लिए गजरा जरूर लगाएं।
- इस लुक में आप अपनी एक्सेसरीज के साथ कुछ यूनिक एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
- अगर आप रेड, पिंक या ऑरेंज जैसे कपड़ों के अलावा कोई और रंग पहनने का सोच रही हैं, तो भी बिंदी रेड या मरून लगाएं।
- अगर आपके फेस पर जूड़ा सूट नहीं करता है, तो भी आप ऐसी हेयर स्टाइल बनाने की कोशिश करें जिससे माथा खुला-खुला दिखे।
- ऐसे लुक में आपको ध्यान रखना है कि साड़ी की प्लेटिंग सही हो। मेसी साड़ी इस लुक में अच्छी नहीं लगती है।
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला सूट करवा चौथ पर करें रीयूज
मान लीजिए आपको साड़ी नहीं बांधनी आती है और ऑफिस की झिकझिक में आपको लगता है कि सूट पहन कर जल्दी तैयार हो जाएं, तो आपको हैवी सूट भी ट्राई करना चाहिए। इस तरह के लुक को कस्टमाइज किया जा सकता है।
क्या करें?
- नॉर्मल लैगी की जगह वाइड लेग्ड पैंट्स या शरारा आदि पहनें।
- अगर आपको लगता है कि सूट ज्यादा हैवी नहीं है, तो उसके साथ कोई हैवी नेकपीस या फिर कान के झुमके पहने जा सकते हैं।
- सूट और शरारा के साथ खुले बाल या जूड़ा हेयर स्टाइल दोनों ही अच्छे लगते हैं, लेकिन आपको ध्यान इस बात का रखना है कि आपके चेहरे पर किस तरह का हेयर स्टाइल सूट करता है।
- इस तरह के लुक में फुटवियर पर भी ध्यान देना जरूरी है क्योंकि अधिकतर पैंट्स आदि एंगल लेंथ के ही होते हैं।
पुरानी रेड साड़ी को करवा चौथ पर करें रीयूज
अगर आपके पास कोई ब्राइडल लुक वाली पुरानी साड़ी रखी हुई है, तो आप उसे दोबारा रीस्टाइल कर सकती हैं। रेड साड़ी वाले लुक में कुछ ना कुछ ट्रेडिशनल जरूर एड करें। यहां यामी गौतम के लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
क्या करें?
- कोई ना कोई ट्रेडिशनल ज्वेलरी पीस आप अपने लुक में जरूर शामिल करें।
- अपने लुक में काजल और लाइनर को जरूर रखें। रेड गेटअप के साथ काजल और लाइनर ज्यादा अच्छा लगता है।
- ध्यान रखें कि इसमें बहुत ज्यादा मेकअप शायद अच्छा ना रखें इसलिए लिपस्टिक और काजल के अलावा आप एक बेस कोट फाउंडेशन और फेस पाउडर ही रखें।
- अगर आप हैवी इयररिंग्स पहन रही हैं, तो गले पर ज्यादा भारी सेट ना पहनें।
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Look: करवा चौथ के खास मौके पर सुंदर दिखने के लिए पहनें ये आउटफिट्स
प्रिंटेड साड़ी को करवा चौथ पर करें रीयूज
अगर आपके पास कोई बहुत हैवी साड़ी नहीं है और आपको करवा चौथ पर प्रिंटेड साड़ी पहननी है, तो उसे स्टाइल करने का भी एक अलग तरीका है।
क्या करें?
- आप अपने लुक को बहुत ज्यादा ज्वेलरी बेस्ड ना रखें। बहुत हैवी ज्वेलरी आपके लुक को ज्यादा खराब कर सकती है।
- आपको ध्यान रखना है कि इस तरह के लुक में बहुत लाउड मेकअप ना करें।
- अगर प्रिंटेड साड़ी है, तो आप इयररिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप बहुत हैवी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
- इस तरह के लुक में डेलिकेट ज्वेलरी और पायल आदि अच्छे लगेंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों