साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। वहीं कई लोग केवल किसी न किसी खास मौके पर ही साड़ी पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में करवाचौथ आने वाला है और इस दिन हम में से ज्यादातर सुहागने लाल रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
बदलते फैशन के दौर में रेड में भी आपको कई तरह की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपनि स्किन टोन के हिसाब से पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं रेड कलर की साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप खास करवाचौथ पर पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ियों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-
रेड गोल्डन साड़ी

रेड और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन बेस्ट लुक देने का काम करता है। इसमें आपको जरी वर्क में भरे-भरे डिजाइन में काफी सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। क्लासी और फैंसी लुक पाने के लिए आप इसमें सिल्क फैब्रिक की साड़ी चुनें।
बॉर्डर वर्क साड़ी
-1727978849021.jpg)
अगर आप प्लेन लेकर फैंसी डिजाइन की साड़ी करवाचौथ के दिन पहनना चाहती हैं तो इस तरह के बॉर्डर पर लेस लगी साड़ी को पहन सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग तरह की लेस गोल्डन में मिल जाएगी। लुक में जान डालने के लिए आप कानों में हैवी गोल्डन झुमकी पहन सकती हैं। आपका लुक देखने में न केवल स्टाइलिश, बल्कि बेहद रॉयल नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:Gajra For Hair: साड़ी के साथ बालों में लगाए गजरा, पति की नहीं हटेंगी निगाहें
बनारसी सिल्क साड़ी
-1727978818094.jpg)
सिल्क साड़ी कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती है। इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ में आप कॉटन के सिंपल ब्लाउज को पहना जा सकता है। वहीं मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज को चुन सकती हैं। लुक में चार चांद लगाने के लिए आप टेम्पल ज्वेलरी और बालों में बन बनाकर गजरा लगा सकती हैं।
अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: kumaar fashions,anaya designer studio, cygnus fashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों