Karwa Chauth 2023: रेड कलर के इन स्टाइलिश आउटफिट्स को आप भी कर सकती हैं करवाचौथ के लिए ट्राई

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने लुक को बारीकी से समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं इसके लिए आपको अपनी बॉडी के आकार का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

karwa chauth  red colour outfit

Outfit For Karwa Chauth: करवाचौथ का दिन आने वाला है। इस दिन सभी शादीशुदा सुहागनें अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा करती हैं और इसके लिए वे निर्जला उपवास भी रखती हैं। वहीं इस दिन सुहागने नए कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं। इस दिन नए कपड़ों के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन का भी खास ख्याल रखा जाता है।

इस दिन के लिए लाल रंग बेहद शुभ माना जाता है। तो चलिए आज हम दिखाने वाले हैं रेड कलर की कुछ आउटफिट्स के कुछ नए डिजाइंस ओ बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास और आसान टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट और स्टाइलिश।

शॉर्ट कुर्ती के साथ कलीदार सलवार सूट

plain suit sara ali khan

कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती का चलन एक बार फिर चलन में आ गया है। इस तरह के मिलती-जुलती आउटफिट आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपनी बॉडी के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इस आउटफिट को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप लॉन्ग चैन स्टाइल नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें :Karwachauth 2023: दिखना चाहती हैं इस करवाचौथ पर खास? साड़ी के साथ करें अंकिता लोखंडे के जैसे ब्लाउज को स्टाइल

शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट सूट

short kurti suit

अगर आप हैवी वर्क की आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके की शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस आउटफटी को अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप केवल कानों में हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें :Blouse Fashion: जवान मूवी की एक्ट्रेस नयनतारा के ब्लाउज डिजाइंस हैं बेहद कमाल, साड़ी के साथ करें ट्राई

बॉर्डर वर्क साड़ी

सिंपल और प्लेन साड़ी को पहनना पसंद करते हैं तो इस तरीके की रेड कलर बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरीके की साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके की साड़ी के साथ आप स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे गजरे की मदद से सजा सकते हैं।

अगर आपको करवाचौथ के दिन पहनने के लिए रेड कलर की आउटफिट्स के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP