लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम अपनी वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं। फैशन के इस बदलते दौर में कई आए दिन कुछ नया देखने को नजर आ जाता है, लेकिन इन सबके बीच सूट पहनना हम सभी पसंद करते हैं। हालांकि सूट के कई डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर आप सेलेब्रिटी स्टाइल लुक पाना चाहती हैं और वो भी कम बजट में तो कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
सेलेब्रिटी की बात करें तो एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के स्टाइलिश सूट लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ नए डिजाइंस और पैटर्न्स जिसे आप आसानी से किस भी फंक्शन के लिए स्टाइल कर अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।
सिल्क सूट डिजाइन
सिल्क में आपको कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप क्लासी और रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के बारीक वर्क वाले डिजाइन को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड Raw Mango द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :हिना खान के पहनें इन सिंपल सूट को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट
पर्ल डिजाइन सूट
वैसे तो पर्ल डिजाइन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है, लेकिन अगर आप सिंपल और सोबर डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का सूट आप चुन सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड Jannat द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का हैवी वर्क सूट डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर
HZ Tip : इस तरह के लुक में जान डालने के लिए आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप मेकअप के लिए पिंक कलर पैलेट को चुनें।इसे भी पढ़ें :सेलिब्रिटीज के पहनें ये स्टाइलिश अनारकली सूट आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट
अनारकली स्टाइल सूट
अनारकली में भी कई पैटर्न और वर्क आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं इस तरह का सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस लाइट कलर सूट को डिजाइनर Jigar Mali द्वारा डिजाइन किया गया है।
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।
अगर आपको एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के स्टाइलिश और लेटेस्ट सूट के डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों