अबजिनि प्रिंट को लेकर फैशन की दुनिया में एक नई हलचल देखी जा रही है। यह प्रिंट बेहद खास और एथनिक लुक देता हैऔर बॉलीवुड की दो मशहूर अदाकाराओं, करीना कपूर और कैटरीना कैफ ने इस प्रिंट को स्टाइलिश अंदाज में कैरी भी किया है। अबजिनि प्रिंट की सुंदरता को परखने का पूरा क्रेडिट फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे को जाता है। अनीता ने इस प्रिंट को लेकर अपना पूरा कलेक्शन निकला है। इस कलेक्शन में आपको साड़ी, लहंगे, अनारकली सूट के साथ ही अन्य इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स देखने को मिलेंगे। मगर जब से इन दोनों अभिनेत्रियों को इस खास प्रिंट वाले आउटफिट्स में देखा गया है, तब से उनके फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि आखिर कौन इस लुक में ज्यादा आकर्षक लग रहा है। इस लेख में हम आपको अबजिनि प्रिंट, इसके फैशन फिचर्स और करीना तथा कैटरीना के लुक्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
"अबजिनि" शब्द अंग्रेजी से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है 'कमल के फूलों का झुंड' या 'जिस तलाब में बहुत सारे कमल खिले होते हैं'। यह प्रिंट एक प्रकार का प्राकृतिक आर्टवर्क है, जिसमें कमल के फूलों का चित्रण किया जाता है। फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने इस प्रिंट को बेहद रचनात्मक रूप से पेश किया है, जिसमें रंग-बिरंगे कमल और फूलों के बागानों का विवरण दिखाया है। फैशन डिजाइनर ने अपनी क्रिएटिविटी के तहत इस प्रिंट को एथनिक और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पर इस्तेमाल किया है।
इस प्रिंट की खासियत यह है कि यह लाइटवेट फैब्रिक्स पर भी एक भव्य और हैवी लुक देता है। आमतौर पर इस प्रकार के प्रिंट्स में जरी-जरदोजी, गोटा-पट्टी या सीक्वेंस का काम देखने को मिलता है, जो इन्हें और भी आकर्षक बना देता है। कुछ साल पहले भी ऐसे प्रिंट्स पर हैवी एथनिक वर्क वाले आउटफिट्स का चलन था और अब फिर से यह प्रिंट फैशन में वापस आ चुका है। खासकर शादियों, सगाई और अन्य पारंपरिक अवसरों पर इस तरह के प्रिंट्स बहुत ही अच्छे लगते हैं।
करीना कपूर ने इस खास प्रिंट के साथ एक बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी है। उनकी साड़ी में अबजिनि प्रिंट के कमल के फूलों का चित्रण बहुत ही खूबसूरती से किया गया है, जो उनके लुक को एक अद्भुत अंदाज दे रहा है। करीना ने इस साड़ी के साथ मैचिंग प्रिंट वाला एक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक को और भी कूल और मॉडर्न बनाता है। इस साड़ी में करीना का अंदाज बेहद सॉफिस्टिकेटेड और एलिगेंट लग रहा है।
अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए करीना ने साड़ी के साथ एक मैरून मोतियों और कुंदन से सजा पेंडेंट वाला चोकर नेकलेस पहना है। यह ज्वेलरी उनके चेहरे की सुंदरता और साड़ी के प्रिंट को और अधिक निखार रही है। करीना का यह लुक पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का एक परफेक्ट मिश्रण है। अगर आप किसी शादी या पारंपरिक अवसर पर साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं, तो करीना की तरह अबजिनि प्रिंट साड़ी को आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
इस लुक में करीना ने अपने बाल खुले छोड़ रखे थे और हल्की सी स्मोकी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था, जो उनकी ग्लैमरस शख्सियत को और निखार रहा था। कुल मिलाकर करीना कपूर का अबजिनि प्रिंट साड़ी में लुक बेहद आकर्षक लग रहा है और इस तरह की साड़ी किसी भी खास अवसर पर पहनने के लिए परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें- Kohl Eye Makeup: करीना कपूर की तरह ब्लैक कोहल आई लुक करने के लिए काम आएंगे ये आसान स्टेप्स, जानें सही तरीका और कुछ इजी मेकअप टिप्स
कैटरीना कैफ ने अबजिनि प्रिंट लहंगा लुक थोड़े अलग अंदाज में अपनाया है। उन्होंने एक लाइटवेट लहंगा चुना है, जिसमें अबजिनि प्रिंट का अद्भुत उपयोग किया गया है। कैटरीना का लहंगा बहुत ही हल्का और आरामदायक है, जो खासतौर पर किसी शादी या कॉकटेल पार्टी जैसे आयोजनों के लिए परफेक्ट है। इस लहंगे में कमल के फूलों का प्रिंट बहुत ही सुंदर तरीके से फैला हुआ है, जो उन्हें एक क्लासिक और ग्रेसफुल लुक देता है।
कैटरीना ने इस लहंगे के साथ एक चोली कट ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक को बहुत ही मॉडर्न और ट्रेंडी बनाता है। इस ब्लाउज में हल्का सीक्वेंस का काम किया गया है, जो लहंगे के प्रिंट के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लाइटवेट और एथनिक ज्वेलरी ने कैटरीना के लुक को और भी सूक्ष्म और आकर्षक बना दिया है। कैटरीना का यह लुक बहुत ही मिनिमल और एलिगेंट लग रहा है, जो कि शादी या किसी पारंपरिक कार्यक्रम के लिए एकदम फिट बैठता है।
इस लुक के लिए कैटरीना ने अपने बालों को स्लीक और स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया था और लाइट मेकअप उनकी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ा रहा था। उनके इस लुक में सादगी और सुंदरता दोनों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला, जिसे आप भी डे फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कटरीना कैफ के ये पोनीटेल स्टाइल्स हर लड़की पर खूब फबेंगे
अब जब हम करीना और कैटरीना के अबजिनि प्रिंट लुक्स की तुलना करते हैं, तो दोनों ही लुक्स अपनी-अपनी जगह पर बेहद आकर्षक और सुंदर हैं।
करीना कपूर का लुक: अगर आप एक पारंपरिक और हैवी लुक चाहती हैं, तो करीना का साड़ी लुक बहुत ही शानदार रहेगा। यह लुक अधिक एथनिक और क्लासिक है और शादी या बड़े पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए एकदम उपयुक्त है।
कैटरीना कैफ का लुक: अगर आप कुछ हल्का और ज्यादा आरामदायक चाहती हैं, तो कैटरीना का लहंगा लुक ज्यादा आकर्षक हो सकता है। यह लुक आपको ज्यादा युवा और ट्रेंडी दिखाएगा और इसे कॉकटेल पार्टी, सगाई या हल्दी जैसे कार्यक्रमों में आप रीक्रिएट कर सकती हैं।
अबजिनि प्रिंट के आउटफिट्स को खासतौर पर शादियों, सगाई, और अन्य पारंपरिक अवसरों पर पहना जा सकता है। ये आउटफिट्स हल्के फैब्रिक्स जैसे शिफॉन और जॉर्जेट में आते हैं, जिनमें अबजिनि प्रिंट का काम बहुत ही खूबसूरत दिखता है। आप इस प्रिंट पर गुलाब या अन्य फ्लोरल प्रिंट्स भी चुन सकती हैं, जो कि आपके लुक को नयापन देंगे। इसके अलावा, इन पर जरी-जरदोजी, गोटा-पट्टी, या सीक्वेंस वर्क करवा सकती हैं, जिससे आपका आउटफिट और भी ज्यादा एथनिक एंव आकर्षक नजर आ सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे जरूर पढ़ें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।