How To Style Saree To Look Stylish: साड़ी तो हम सभी पहनना पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइन भी आपको ऑनलाइन व ऑफ लाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं एक उम्र के बाद कई बार हम अपने लिए साड़ी का डिजाइन ढूंढते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। आजकल सेलिब्रिटीज के लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है।
एक्ट्रेस करीना कपूर का आज बर्थडे है ऐसे में हम जानते हैं करीना कपूर खान के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप 40 की उम्र में पहन सकती हैं और दिख सकती हैं 10 साल तक जवां और स्टाइलिश।
कॉकटेल नाइट लुक में करीना कपूर
View this post on Instagram
कॉपर गोल्ड कलर की इस साड़ी डिजाइनर को सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वहीं अगर आप इतना हैवी लुक कैरी नहीं करना चाहती हैं तो ब्लाउज के लिए साटन फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का लुक आप रात के फंक्शन के लिए ही चुनें।
HZ Tip : मेकअप के लिए ब्लैक कलर की स्मोकी आई लुक के साथ न्यूड लिप शेड को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन
फ्लोरल प्रिंट साड़ी में करीना कपूर
प्लेन और लाइट वेट साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आको लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट
सीक्वेन साड़ी में करीना कपूर
View this post on Instagram
आजकल सीक्वेन का चलन में नजर आ रही है। यह सीक्वेन साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप आर्टिफिशियल डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको करीना कपूर खान के ये स्टाइलिश साड़ी और इन्हें लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों