करीना कपूर ख़ान का कम्फर्टेबल आउटफिट है पजामा, सुबह उठते ही चाहिए होती है चाय

करीना ने बताया कि वो रील लाइफ में जितनी स्टाइलिश है रियल लाइफ में वो उतनी ही एक आम लड़की की तरह हैं जिसे सुबह उठते ही चाय चाहिए और दिनभर अपने पजामा और टी शर्ट में घूमें। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-17, 13:47 IST
kareena kapoor khan is chai and pyjama lover main

करीना कपूर ख़ान फैशन की दुनिया में भी बहुत फेमस हैं। उनके स्टाइल को लोग सालों से फॉलो कर रहे हैं। अब वो उनका साइज़ ज़ीरो ट्रेंड हो या फिर प्रेगनेंसी और आफ्टर प्रेगनेंसी उनका स्टाइलिश अवतार। करीना ने खुद अपने कई इंटरव्यू में ये बात कही है कि वो अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर बहुत कॉन्शस रहती हैं मगर साथ ही साथ वो इस बात का भी पूरा ध्यान रखती हैं कि अपने हर आउटफिट में वो कम्फर्टेबल हों।

करीना ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो रील लाइफ में चाहे जितना स्टाइलिश हों मगर रियल लाइफ में वो एक आम लड़की की तरह हैं जिसे सुबह उठते ही चाय चाहिए और जो दिन भर अपने पजामा और टी शर्ट में रह सकती हैं। आइए जानते हैं करीना के कुछ और कैंडिड सीक्रेट्स-

kareena kapoor khan is chai and pyjama lover

करीना ने कहा ‘पजामा इज़ माय लव’

करीना ने आगे कहा कि मैं अपने लुक्स पर बहुत ध्यान देती हूं और बहुत सारे स्टाइल और पैटर्न्स मेरे फेवरेट हैं मगर पजामा से मेरा जो प्यार है वो एक अलग ही लेवल पर है। मुझे पजामा और टी शर्ट बहुत अच्छे लगते हैं। यह बेहद कम्फर्टेबल होते हैं और इसलिए मैं कई बार इंटरव्यूज़ देने भी पजामा और टी शर्ट पहनकर ही चली आती हूं। मुझे लगता है कि जब आप कम्फर्टेबल हैं तब आप कम थकते हैं और ज्यादा काम कर पाते हैं। पजामा इज़ माय लव!

सैफ को गुड मॉर्निंग बाद में, पहले चाय

करीना ने कहा कि मैं चाय लवर हूं। मेरा दिन चाय के बिना शुरू नहीं होता, आप यकीन नहीं करेंगे मगर मैं चाय का sip लिए बिना सैफ को गुड मॉर्निंग तक नहीं कहती। मैं दिन में दो बार चाय पीती हूं पर ये शक्कर के बिना होती है। मुझे ब्लैक टी नहीं बल्कि देसी दूध वाली चाय पसंद है, जिसमें तुलसी, अदरक और लौंग हो। चाय मुझे एकदम से एनर्जी दे देती है और फ्रेश कर देती है।

Read more:Mom-To-Be? Take Pregnancy Style Inspiration From Celebrity Mothers

kareena kapoor khan loves pyjama

मां ने सिखाया है एक आम लड़की बनना

करीना ने हमें बताया कि बालों की चम्पी करना, दाल चावल, खिचड़ी जैसे खाने को हाथों से खाना, परिवार वालों के साथ हर ओकेज़न को एन्जॉय करना यह सब मुझे मेरी मां ने सिखाया है। मां ने हमें कभी कपूर्स वाली फीलिंग नहीं दी, मैंने और करिश्मा ने हमेशा ही अपने आपको एक नॉर्मल लड़की समझा है, हम भी आम बहनों की तरह लड़ते थे, गुस्सा होते थे और फिर एक-दूसरे को सॉरी भी कहते थे। मां ने सिखाया था कि जब भी ज़िन्दगी में कुछ फ़ैसला लो तो उसका अच्छा-बुरा, फ़ायदा-नुकसान सोच लो...मैं उनकी यह बता आज भी ध्यान में रखती हूं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP