Celebrity Suit Fashion: करीना कपूर के पहनें ये खूबसूरत सलवार-सूट जरूर होने चाहिए आपकी वार्डरोब का हिस्सा, देखें तस्वीरें और खरीदें डिजाइंस

एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक को री-क्रिएट करने के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें। इसके लिए आप अपने बॉडी शेप को भी ध्यान में रखें।

 
kareena kapoor celebrity style salwar suit design

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो इसके लिए हम अक्सर सेलेब्रिटीज के सूट-सलवार लुक्स को अपने अंदाज में रीक्रिएट करना पसंद करते हैं।

आजकल की बात करें तो बॉलीवुड की बेबो के सलवार-कमीज लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं करीना कपूर के कुछ स्टाइलिश सूट लुक्स, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स-

फ्रॉक स्टाइल सूट लुक

kareena kapoor in frock suit

घुटने तक की लेंथ वाले सलवार-सूट एक बार फिर से फैशन के चलन में नजर आ रहे हैं। इस तरह सूट में आप चाहें तो जैकेट को स्किप भी कर सकती हैं और अंगरखा डिजाइन में डोरियां लगवाकर सूट के डिजाइन को पूरा कर सकते हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप गोल स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। बालों के लिए आप चोटी बनाकर लुक को पंजाबी स्टाइल में कम्प्लीट कर सकती हैं। पंजाबी जूती पहनना बिल्कुल भी न भूलें। इसे री-सेरेमोनियल ब्रांड ने डिजाइन किया है।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन पर नजर आना चाहती हैं सबसे ज्यादा खूबसूरत तो वियर करें ये पेस्टल कलर के सूट, देखें डिजाइंस

घेरदार सलवार-सूट लुक

kareena kapoor in red salwar suit

चौड़े घेर वाले सूट आजकल कई सेलिब्रिटीज पहनना पसंद कर रहे हैं। इसमें आपको ज्यादातर प्लेन सूट के साथ में हैवी वर्क वाले दुपट्टे के काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस खूबसूरत सूट लुक को डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया है। बांधनी डिजाइन के इस दुपट्टे में आप हैवी लुक के लिए गोटा-पट्टी लेस को घेर, स्लीव्स, नेकलाइन व दुपट्टे में लगवा सकती हैं। हैवी झुमको के साथ में लुक में जान डालने के लिए इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आईं नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?

कलीदार सलवार-सूट लुक

kalidaar modern suit

मॉडर्न और फैंसी लुक के लिए इस तरह के फ्लोर लेंथ सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को आप सीक्वेन फैब्रिक खरीदकर खुद भी कस्टमाइज कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप स्टाइलिंग को मिनिमल ही रखें। ज्वेलरी के लिए पर्ल इयररिंग्स को पहन सकती हैं। इसके अलावा आप डायमंड ज्वेलरी को भी इस मॉडर्न सूट के साथ में पहन सकते हैं। डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने इस सूट को तैयार किया है।

अगर आपको करीना कपूर के ये सलवार-सूट लुक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP