फेस्टिव सीजन पर नजर आना चाहती हैं सबसे ज्यादा खूबसूरत तो वियर करें ये पेस्टल कलर के सूट, देखें डिजाइंस

अगर आप फेस्टिव सीजन में सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह के ये पेस्टल कलर के सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

pastel colour suit design festival

सूट में कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस आउटफिट में जहां आप कंफर्टेबल रहती हैं तो वहीं आप आपका लुक भी सबसे अलग नजर आता है। वहीं अगर आप फेस्टिव सीजन में न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये पेस्टल कलर के सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाले पेस्टल कलर के सूट दिखा रहे हैं जो आप फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क सूट

thread suits designs for festival season

इस तरह का थ्रेड वर्क पेस्टल सूट फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है और इस सूट में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और इस सूट में बेहद ही खूब थ्रेड और सूट के बॉर्डर पर एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगा।

इस सूट के साथ आप सिंपल इयरिंग्स साथ ही बालों को खुला करके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Anarkali Suit Designs DIY:सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस

सिल्क सूट

silk suit for festival season

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का सिल्क सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। यह सूट सिल्क में है और इसके साथ नेट वाली दुप्पटा है। यह आउटफिट सिंपल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में मोजरी पहन सकती हैं।

एंब्रॉयडरी सिल्क सूट

embroidery silk suits

अगर आप कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सिल्क एंब्रॉयडरी सूट भी वियर कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई हैं और इस सूट को आप कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं। इस सूट को बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 1,500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इस तरह सूट के साथ कुंदन या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या अनारकली सूट से जुड़ी ये रोचक बातें जानती हैं आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP