हर पार्टी में छा जाएगा आपका लुक, कंगना रनौत के वेस्टर्न लुक्स करें स्टाइल

Emergency Actress Kangana Ranaut Western Looks: बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स को लेकर भी छाई रहती हैं। आज हम आपको उनके स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हर पार्टी में क्रिएट कर सकती हैं।  
bollywood style dresses

बॉलीवुड की हिट अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज और कॉन्ट्रोवर्सी के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री का फैशन सेंस भी कमाल का होता है। उनके वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर लुक ग्लैमर और स्टाइल से भरा होता है। हर ड्रेस में एक्ट्रेस का चार्मिंग लुक फैंस को दीवाना बना देता है। ऐसे में फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट करते नजर आते हैं। कंगना अपने हर ऑउटफिट को बेहद यूनिक तरीके से स्टाइल करती हैं। ऐसे में उनका हर लुक वायरल होने लगता है।

यदि आपको भी डीवा का ड्रेसिंग सेंस पसंद आता हो, तो आज हम आपको उनकी डिफरेंट वेस्टर्न ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप हर तरह की पार्टी में खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। आप अभिनेत्री के जैसी इन ड्रेसेस में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट पेश करती नजर आएंगी। ऐसे में यदि आप अपने लुक को बॉलीवुड टच देना चाहती है, तो एक बार कंगना रनौत की इन वेस्टर्न ड्रेसेस पर जरूर नजर डालें। साथ ही, आप इनसे स्टाइलिंग टिप्स भी ले सकती हैं।

नेटिड स्कर्ट-टॉप

आप दोस्त की बर्थडे पार्टी में खुद को स्टाइलिश लुक देने का सोच रही हैं, तो कंगना के जैसे नेटिड स्कर्ट-टॉप को रीक्रिएट कर सकती हैं। स्काई ब्लू कलर की फिटिड स्कर्ट और फुल स्लीव्स जीरो नेक क्रॉप टॉप में एक्ट्रेस बिंदास लग रही है। टॉप के फ्रंट में मैचिंग बटन लगे हुए हैं। इस ऑउटफिट के साथ आप गोल्डन इयररिंग पेयर कर सकती हैं। साथ ही बालों को हाफ कर्ल करके ओपन रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें: डिनर डेट पर क्लासी लुक के लिए वियर करें ये लॉन्ग ड्रेसस, इस तरह करें स्टाइल

सेमी वुलन ड्रेस

woolen dress

विंटर सीजन में यदि आपको किसी पार्टी में शामिल होना है, तो अभिनेत्री की सेमी वुलन बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। व्हाइट कलर पार्टी में आपको अट्रैक्टिव लुक देगा। वहीं ड्रेस का नेक वी है। साथ ही उसमें लगे गोल्डन कलर के बटन ड्रेस के लुक को इन्हेंस कर रहे हैं। इस ड्रेस के संग न्यूड मेकअप, गोल्डन हूप्स इयररिंग पेयर करें। साथ ही, बालों को स्ट्रेट हेयर लुक दें।

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए इस तरह की ऑफ शोड्लर मिडी ड्रेस भी बेस्ट चॉइस है। आप अभिनेत्री के जैसी साटन मिडी ड्रेस को स्टाइल करके पार्टी में अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। इसके साथ आप भी कंगना की तरह पौनी हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप कर सकती हैं। आंखों को आप शिमरी रख सकती हैं। साथ में गोल्डन हील्स आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना देगा।

ये भी पढ़ें: Party Looks: पार्टी लुक के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स, लगेंगी गॉर्जियस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP